Jamshedpur News:सोनारी दोमुहानी नदी तट पर सामूहिक गणगौर विसर्जन कार्यक्रम आयोजित
नयी नवेली 21 दुल्हनों को भायली महिला मण्डल ने किया सम्मानित
जमशेदपुर। लगातार सोलह दिनों तक चलने वाला गणगौर उत्सव हर्षाेल्लास से गुरूवार की संध्या गणगौर और जवारा विसर्जन के साथ संपन्न हो गया। खरकाई एंव स्वर्णरेखा नदी के संगम तट सोनारी दोमुहानी नदी पर सामूहिक गणगौर विसर्जन का कार्यक्रम हुआ। जिसमें सोनारी और कदमा सहित आस-पास क्षेेत्र से मारवाड़ी समाज की लगभग 400 महिलाएं एवं युवतियां अपनी-अपनी गणगौरों एवं जवारों का विसर्जित करने के लिए पहुॅची। महिलाएं नाच-गाकर, पूजा-पाठ कर हर्षाेल्लास के साथ गणगौरों एवं जवारों को विसर्जित किया। साथ ही एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर खुशी मनायी। भायली महिला मण्डल जमशेदपुर की अध्यक्ष कविता अग्रवाल और सचिव मंजू अग्रवाल के संयुक्त नेतृत्व में महिलाओं के लिए लगाये गये सेवा शिविर में नई ब्यवली गणगौर पुजने वाली 21 बहु-बेटियों का बैंड बाजा एंव अंग वस्त्र के साथ स्वागत और उपहार देकर मनुहार किया गया। साथ ही सभी के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गयी थी। इससे पहले सुबह 07 बजे से मण्डल के द्वारा महिला सत्संग भवन सोनारी मे समाज की महिलाओं के लिए सामुहिक गणगौर पूजन का आयोजन किया गया जिसमे मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक पूजन किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे प्रमुख रूप से सुमन अग्रवाल, मैना अग्रवाल, काव्या शर्मा आदित्यपुर, बिमला वर्मा, नीलम नागेंलिया, उमा डांगा, संजना अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, कविता अग्रवाल कदमा, सीमा डंगबाजिया, लता अग्रवाल, झुमकी अग्रवाल, राधा अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, काजू अग्रवाल, प्रीति झाझरिया, रीमा अग्रवाल, रीना अग्रवाल, शिवानी अग्रवाल, कविता अग्रवाल, कंचन अग्रवाल, गुरप्रीत अग्रवाल, खुश्बू शर्मा, रेखा अग्रवाल, बबिता पुरिया, संतोष अग्रवाल, डोली अग्रवाल, राजश्री हरुपका, स्वाति अग्रवाल, भारती अग्रवाल आदि का योगदान रहा।
Comments are closed.