Jamshedpur News:स्वच्छता रैंकिंग में पिछड़ने को लेकर JNAC गंभीर,

स्वच्छता रैंकिंग में पिछड़ने को लेकर JNAC गंभीर, एक सप्ताह से पंद्रह दिनों के अंदर बस्तियों में फिर शुरु हो जाएगा डोर टू डोर कचरा उठाव, गाड़ियों की संख्या बढ़ेगी, सर्वे शुरु,नदियों के प्रदूषण रोकने के लिए बनेंगे सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, वायु प्रदूषण को लेकर जल्द ही टाटा स्टील के साथ होगी बैठक---नगर उप आयुक्त कृष्ण कुमार

138

Anni Amrita

जमशेदपुर.

पिछली बार स्वच्छता रैंकिंग में जमशेदपुर शहर के 43वें स्थान पर खिसक जाने को जमशेदपुर नोटिफायड एरिया कमेटी (जेएनसी) ने गंभीरता से लिया है.नगर उप आयुक्त कृष्ण कुमार ने इस मुद्दे पर बिहार झारखंड न्यूज नेटवर्क से विस्तार से बातचीत कर आगे की योजनाओं की जानकारी दी है.उन्होंने बताया कि सर्वे शुरु हो गया है, जिसके तहत पड़ताल हो रही है कि कहां कहां डोर टू डोर कचरा उठाव नहीं हो रहा है और किन स्थानों पर कचरा यहां- वहां फैला हुआ है. उन्होंने स्वीकार किया कि आम तौर पर शहर में 300 गाड़ियां डोर टू डोर कचरा उठाव करती हैं, लेकिन उनमें से कई गाड़ियां खराब हो गईं हैं, जिनको दुरुस्त करवाना है.कृष्ण कुमार ने आश्वस्त किया कि एक सप्ताह से 15दिन के अंदर हालात सुधरेंगे.उन्होंने बताया कि बस्तियों की सफाई व्यवस्था पर खास ध्यान दिया जाएगा जहां डोर टू डोर कचरा उठाव फिर पहले की ही तरह हो जाएगा.कचरा उठाव की गाड़ियों को 300से बढाकर 400किया जाएगा.साथ ही जिन क्षेत्रों में कचरा जमा हो गए हैं, उनकी सफाई कर आगे वहां जमा न हो, उसकी मानिटरिंग की जाएगी, जिसके लिए लोगों से सहयोग की अपील की जाएगी. कृष्ण कुमार ने कहा कि यह कार्य सबके सहयोग से होगा जिससे जागरुकता अभियान चलाने में सहूलियत होगी.

नदियों के प्रदूषण के नियंत्रण के लिए 17सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनेंगे
——————————–

कृष्ण कुमार ने आगे बताया कि स्वर्णरेखा और खरकई नदियों में बढ़ते जल प्रदूषण को देखते हुए जेएनसी 17सीवेज ट्रीटमेंट बनवाने की योजना बना रही है.इससे नालियों का गंदा पानी ट्रीटमेंट के बाद नदियों में जाएगा जिससे प्रदूषण कम हो पाएगा.

वायु प्रदूषण को लेकर टाटा स्टील के साथ होगी बैठक
———————-

शहर में वायु प्रदूषण का भी स्तर बढ़ रहा है जिसको देखते हुए जेएनसी जल्द ही टाटा स्टील के साथ बैठक करेगी जिनमें विभिन्न पहलुओं पर बातचीत होगी.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More