Jamshedpur :डीसी के नाम से फेसबुक में बनाया फेक आईडी, डीसी ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की
DC jamshedpur(DC East Singhbhum) के नाम से फेसबुक में बनाया गया फेक आईडी, जनसाधारण से सावधानी बरतने की अपील*
जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिला के दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के नाम से फेसबुक पर *DC Jamshedpur(DC East Singhbhum)* एक फेक आईडी बनाया गया है, जिसे लेकर जिलेवासियों से सतर्क रहने की अपील की जाती है। डीसी जमशेदपुर के नाम से बने किसी अन्य फेक आईडी से किसी को फ्रेंड रिक्वेस्ट प्राप्त होता है या किसी प्रकार का असमान्य मैसेज प्राप्त होता है तो उस आईडी को रिपोर्ट करते हुए तत्काल ब्लॉक कर दे और इसकी सूचना तुरंत साइबर सेल, जमशेदपुर अथवा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को दी जाए।
वही जिला के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने साइबर सेल को पूरे मामले की जांच का निर्देश दिया है, साथ ही लोगों को सचेत भी किया जा रहा है। दोषियों को चिन्हित करते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
Comments are closed.