JAMSHEDPUR LOKSABHA ELECTION 2024 :क्या इतने विरोध के बीच हैट्रिक लगा पाएंगे सांसद विद्युत?कार्यकर्ताओं का आरोप–सांसद को जब करो फोन तो कहते हैं, ग्रामीण क्षेत्र में हूं
जमशेदपुर.
भाजपा ने चार सौ पार के नारे के साथ कई जगहों पर लोकसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं.जमशेदपुर में भाजपा ने तीसरी बार निवर्तमान सांसद विद्युत वरण महतो को टिकट दिया है.जहां अन्य सीटों पर कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी के लिए जोर- शोर से प्रचार में जुट गए हैं, वहीं जमशेदपुर और कुछ सीटों पर गुटबाजी सतह पर दिख रही है.जमशेदपुर लोकसभा सीट की बात करें तो यहां निवर्तमान सासंद विद्युत वरण महतो के विरोध में आवाज तेज होने लगी है और कार्यकर्ता गोलबंद होने लगे हैं.ताजा मामला रविवार को जमशेदपुर लोकसभा चुनाव को लेकर अलग-अलग विधान सभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं की बैठक में साफ नजर आया.
कार्यकर्ताओं का आरोप, जब फोन करो तब सासंद कहते हैं, ग्रामीण क्षेत्र में
रविवार को लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्वी और पश्चिम विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक अलग-अलग जगह रखी गई थी. शीतला भवन में आयोजित बैठक में जमशेदपुर (पूर्वी) के कार्यकर्ता टुनटुन सिंह ने सासंद विद्युत वरण महतो पर जमशेदपुर(पूर्वी) के कार्यकर्ताओं के साथ एक दिन भी खड़े नही होने का आरोप लगाया. वहीं जेम्को के शशिरंजन ने सासंद विद्युत वरण महतो पर हर बार बहाना बनाकर गांव निकल जाने का आरोप लगाया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब भी सांसद को फोन किया जाता है तो एक ही रटा रटाया जवाब मिलता है–ग्रामीण क्षेत्र में हूं….
हालांकि जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. यह घटना उस वक्त हुई जब क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी के साथ झारखंड प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल नाथ शाहदेव भी बैठक में मौजूद थे.
बहरागोड़ा में एक दिन में दो- दो बैठक
बहरागोड़ा विधान सभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक ओड़िशा रोड के बैद्यनाथ पैलेस में आयोजित की गई थी. इस बैठक को लेकर बहरागोड़ा मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर ने सभी मंडल पदाधिकारी, मंडल मोर्चा, उपर श्रेणी के पदाधिकारियों, शक्ति केंद्र संयोजक सह संयोजक और बूथ अध्यक्ष को सूचना दी थी.
बैठक मे ऑब्जर्वर के रूप मे पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार , बहरागोड़ा विधानसभा चुनाव प्रभारी सौरभ चक्रवर्ती , संयोजक देवव्रत साव, घाटशिला विधानसभा चुनाव प्रभारी सुमन कल्याण मंडल, पूर्व जिला अध्यक्ष सरोज महापात्र, जिला उपाध्यक्ष साधन मल्लिक , जिला मंत्री निर्मल दूबे , वरिष्ठ भाजपा नेता रंजीत बाला समेत ज़िला तथा मंडलों के अध्यक्ष, पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे. बैठक में किस प्रकार से पार्टी को ज्यादा ज्यादा वोट मिले, उस पर चर्चा की जा रही थी. बैठक मे सांसद विद्युत वरण महतो भी आए. इस बैठक की चर्चा खुद सासंद विद्युत वरण महतो ने अपने सोशल साइट में की है.
*दूसरी बैठक बहरागोड़ा नेता जी सुभाष पार्क में*
वहीं इस बैठक से थोड़ी ही दूर पर सासंद प्रतिनिधि गौरव पृष्ठ ने नेता जी सुभाष पार्क में एक दूसरी बैठक का आयोजन किया. उस बैठक में सासंद विद्युत वरण महतो सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. एक ही समय दो -दो जगह बैठक होने से कार्यकर्ताओं में असमंजस की स्थिति थी. नतीजा यह रहा कि दोनों बैठकों में ग्रामीण जिला अध्यक्ष मौजूद नहीं रहे. हालांकि इस बैठक की चर्चा सासंद विद्युत वरण महतो ने अपने सोशल साइट में नहीं की है .
*कार्यकर्ताओं में नाराजगी*
जमशेदपुर के ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस तरह एक ही समय दो कार्यक्रम करने से कार्यकर्ताओ समझ नहीं पाते कि वे किसके साथ जाएं और गुटबाजी बढती है. साथ ही पार्टी कमजोर होती है. इसलिए पार्टी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विचार करते हुए अवश्यक दिशा निर्देश दे.
Comments are closed.