रेलखबर। । होली मे दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रीयो की हो रही भीड़ को देखते हुए टाटा- बरौनी और टाटा -सहरसा के बीच स्पेशल ट्रेन चला रही थी ।वही रेलवे ने दोनो ट्रेनो के बाकी बचे फेरो को रद्द करने फैसला लिया है। इसको लेकर रेलवे अधिसुचना जारी कर दी है।अधिसुचना के यहत बताया गया है यात्रियो की संख्या कम होने के कारण इस ट्रेन को रद्द कर दिया गया है।
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway: रांची -गोरखपुर के बीच नई एक्सप्रेस ट्रेन जल्द, जानिए समय
टाटा सहरसा-टाटानगर होली स्पेशल बंद
रेलवे से मिली जानकारी अनुसार होली को लेकर चलाई गई ट्रेन संख्या08853 टाटा-सहरसा एक्सप्रेस टाटा से एक अप्रैल ,तीन अप्रैल और पांच अप्रैल को रद्द कर दिया गया है। वही सहरसा से टाटा के लिए चलने वाली ट्रेन संख्या 08854 सहरसा-टाटानगर एक्सप्रेस को 2 अप्रैल, चार अप्रैल और 6 अप्रैल को रद्द कर दिया गया है।
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:रांची – हावड़ा वंदेभारत एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के समय हुआ बदलाव, जानिए नया समय
टाटानगर- बरौनी होली स्पेशल बंद
वही ट्रेन संख्या 08855/08856 टाटानगर- बरौनी- टाटा होली स्पेशल 2 अप्रैल को टाटा से और 3 अप्रैल को बरौनी से रद्द रहेगी।
Comments are closed.