Jamshedpur :अपडेट–व्यवसाई रवि अग्रवाल की पत्नी ज्योति अग्रवाल की हत्या मामले में नया मोड़, पिता ने दामाद रवि के खिलाफ की चांडिल थाना में किया केस, पहले भी जानलेवा हमला करने के लगाए आरोप
जमशेदपुर/चांडिल
एन एच -33पर कांदरबेड़ा मोड़ के पास बीते रात जमशेदपुर के व्यवसाई रवि अग्रवाल की गाडी रोककर पत्नी ज्योति अग्रवाल की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है.रवि अग्रवाल के ससुर यानि मृतका ज्योति के पिता प्रेमचंद अग्रवाल ने चांडिल थाना में दामाद रवि अग्रवाल के ही खिलाफ शिकायत कर दी है.हालांकि जमशेदपुर और सरायकेला पुलिस के वरीय पदाधिकारियों ने इस संबंध में आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज शाम ही इस शिकायत पर मामला दर्ज हो गया है.सरायकेला के एसपी ने बिहार झारखंड न्यूज नेटवर्क से बातचीत में कहा है कि सभी बिन्दुओं पर जांच चल रही है, अनुसंधान प्रभावित न हो इसलिए सारी बातें साझा नहीं की जा सकती.
मृतका के पिता प्रेमचंद अग्रवाल ने चांडिल थाना को की गई अपनी शिकायत में लिखा है कि 2009में उनकी बेटी ज्योति की शादी सोनारी के रहनेवाले रवि अग्रवाल से हुई थी जिनके जुड़वा बच्चे हैं.आगे उन्होंने लिखा है कि कुछ सालों से बेटी और दामाद के बीच विवाद चल रहा था.खास तौर से पिछले दो तीन सालों से विवाद बहुत बढ़ गया था. एक साल पहले बेटी और दामाद बच्चों के साथ गैंगटाॅक घूमने गए थे जहां विवाद होने पर रवि ने ज्योति का गला दबाने की कोशिश की.किसी तरह ज्योति खुद को बचाकर वापस आई.पिता प्रेमचंद ने अपनी शिकायत में लिखा है कि उनके दामाद ने बेटी ज्योति को जबरन शराब पिलाने की भी कोशिश की थी.विवाद होने पर कई बार उनके परिवार ने समझा बुझाकर मामले को शांत करने की कोशिशें कीं.एक बार ज्योति ने आत्महत्या की भी कोशिश की थी जिसके बाद रवि अग्रवाल ने एक एफिडेविट तैयार किया था कि ज्योति कुछ भी ऐसा करती है तो वह या उसके परिवार जिम्मेदार नहीं होंगे.प्रेमचंद ने फिर अपनी शिकायत में बताया है कि दामाद रवि अग्रवाल ने कहा था कि कुछ असामाजिक तत्व उसे धमकी दे रहे हैं तब उसे एस एसपी से मिलने की सलाह दी थी जिससे उसने इंकार कर दिया था.तब दामाद को रास्ता बदल बदल कर चलने की सलाह दी गई थी.
प्रेमचंद ने अपनी शिकायत में आगे लिखा है कि 21मार्च 2024(हत्या के कुछ दिन पहले) को दामाद रवि ने ज्योति को मायके भेजने की बात यह कहकर की कि या तो घर पर वो रहेंगे या ज्योति.तब मायके के लोग ज्योति को लेकर जुगसलाई आ गए थे.फिर 24मार्च को समझा बुझाकर वापस ज्योति को पति के घर पर भेजा गया था.पिता प्रेमचंद ने आगे शिकायती पत्र में अपने दामाद पर षड्यंत्र के तहत 29मार्च को शहर से बाहर खाना खिलाने के बहाने हत्या करवाने का आरोप लगाया है.
बता दें कि बीते रात जमशेदपुर से सटे चांडिल थाना क्षेत्र के कांदरबेड़ा चौक के पास एन एच -33पर सोनारी आस्था हाईटेक सिटी के रहनेवाले व्यवसाई रवि अग्रवाल की पत्नी ज्योति अग्रवाल की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.बताया गया था कि रास्ते में रवि अग्रवाल को उल्टी महसूस होने पर जैसे ही उन्होंने गाड़ी रोकी कि अपराधियों ने गोली चलाई जो पत्नी ज्योति के सिर में लगी.रवि अग्रवाल अपनी पत्नी ज्योति को लेकर टी एम एच पहुंचे जहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.इस घटना के बाद बताया गया कि रवि अग्रवाल ने एक महीना पहले कुछ लोगों द्वारा रंगदारी मांगने की शिकायत सीतारामडेरा थाने में की थी.इस संबंध में बिहार झारखंड न्यूज नेटवर्क की तरफ से जमशेदपुर पुलिस के अधिकारियों और सीतारामडेरा पुलिस से जानकारी लेने की कोशिश की गई तब पता चला कि रंगदारी मांगने की बात पुलिस को एक बार कही गई थी लेकिन बाद में इस संबंध में रवि अग्रवाल की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं की गई.
रंगदारी की धमकी की चैंबर को नहीं थी जानकारी
——————–
उधर सिंहभूम चैंबर ऑफ काॅमर्स ने डीसी और एस एसपी से मिलकर अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है.वहीं रंगदारी के संबंध में अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने भी किसी जानकारी से इंकार किया है.उन्होंने कहा कि अगर कोई धमकी दे रहा था तब चैंबर को बताया जाना चाहिए था.
कुछ सवाल
————
1—घर लौटने के लिए मानगो की बजाए हाई वे एकदम आगे कांदरबेड़ा की ओर रवि क्यों निकले जबकि वह खाना एम जी एम थाना क्षेत्र में खा रहे थे
2–सूत्रों के अनुसार यह पूछने पर कि बाहर खाना खाने का प्लान अचानक बना या पहले से तय था तो रवि ने कहा कि अचानक बना..ऐसे में सवाल है कि जब अचानक बना तब कैसे अपराधियों को भनक लगी?
उपरोक्त सवालों के अलावे कई और सवाल थे जिसके संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर मामला पुलिस की नजर में संदिग्ध बना ही हुआ था और अब मृतका के पिता की ओर से दामाद के खिलाफ किए गए केस से बिल्कुल अलग मोड़ आ गया है.आगे पुलिस अपने अनुसंधान में क्या कुछ पाती है यह देखनेवाली बात होगी.
Comments are closed.