Indain Railwey Irctc:हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद के मध्य चल रही साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार

55

रेल खबर।

रेल यात्रियों की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली07051/07052 हैदराबाद–रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा दिनांक 30 मार्च, 2024 तक चल रही है । इस गाड़ी के परिचालन में विस्तार कर दिनांक 02 जुलाई, 2024 तक किया गया है ।

यह गाड़ी 07051 हैदराबाद –रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को हैदराबाद से 06 अप्रैल, 2024 से 29 जून, 2024 तक चलेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को रक्सौल से 09 अप्रैल, 2024 से 02 जुलाई, 2024 तक चलेगी ।

 

इस गाड़ी में 06 एसी थ्री, 02 एसी टू टायर, 01 एसी प्रथम कम एसी टू टायर, 10 स्लीपर, 02 सामान्य एवं 02 एसएलआर सहित कुल 23 कोच रहेंगे ।

11202/11201 शहडोल-नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस का बीरसिंहपुर रेलवे स्टेशन में प्रायोगिक ठहराव की सुविधा ।

 

रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 11202/11201शहडोल-नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस का बिलासपुर रेल मण्डल के बीरसिंहपुर रेलवे स्टेशन में प्रायोगिक ठहराव की सुविधा दी जा रही है । यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर छ: माह के लिए दिया जा रहा है ।

दिनांक 15 मार्च, 2024 से शहडोल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11202शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस का बीरसिंहपुर रेलवे स्टेशन में 05.31 बजे पहुचकर 05.32 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में दिनांक 15 मार्च, 2024 से आरा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11201नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस का सोनुआ रेलवे स्टेशन में 20.43 बजे पहुचकर 20.44 बजे रवाना होगी ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More