Jamshedpur:एंजेल वन ने आईपीएल के साथ की साझेदारी

62

जमशेदपुर। टैक्नोलॉजी आधारित वित्तीय सेवा कंपनी एंजेल वन लिमिटेड ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है। यह साझेदारी 2024 से 2028 तक की पांच साल की अवधि के लिए है। इस दौरान कंपनी वित्तीय सेवा श्रेणी में आईपीएल के एसोसिएट पार्टनर के रूप में काम करेगी। इस गठबंधन के माध्यम से, एंजेल वन का लक्ष्य वित्तीय जागरूकता और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए आईपीएल के जरिये बड़ी संख्या में देश में विशेषकर युवा वर्ग के बीच पहुंचना है। साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए, एंजेल वन लिमिटेड के चीफ ग्रोथ ऑफिसर श्री प्रभाकर तिवारी ने कहा कि आईपीएल 2024 के लिए बीसीसीआई के साथ साझेदारी करने को लेकर हम बहुत उत्साहित हैं। भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं है, बल्कि यह एक विशेष स्थान रखता है। आईपीएल की विशाल पहुंच हमें लाखों क्रिकेट प्रेमियों को जानकारीपूर्ण वित्तीय निर्णय लेने के लिए आवश्यक ज्ञान और उपकरणों के साथ सशक्त बनाने का एक अनूठा अवसर प्रदान करती है। खेल और फिनटेक के इस सहज एकीकरण के माध्यम से, हमारा उद्देश्य भारत में वित्तीय जागरूकता को सक्रिय रूप से बढ़ावा देना है।’’ एंजेल वन लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री दिनेश डी. ठक्कर ने कहा, ‘‘आईपीएल एक प्रतिष्ठित आयोजन है जिसने पिछले कुछ वर्षों में प्रतिष्ठा और जुड़ाव दोनों में वृद्धि का अनुभव किया है, यह विकास की एक ऐसी यात्रा है, जो भारत में प्रमुख फिनटेक कंपनी के तौर पर एंजेल वन के विकास से भी मेल खाती है। हमारा प्राथमिक ध्यान मल्टी-सर्विस सैक्टर में विस्तार करने पर है, जहां हम अपने ग्राहकों की सभी वित्तीय जरूरतों को पूरा कर सकें। यह साझेदारी लाखों भारतीयों तक पहुंचने के हमारे प्रयासों को मजबूत करती है और हम आर्थिक रूप से समझदार क्रिकेट प्रेमियों की एक पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए उत्साहित हैं।’

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More