Jamshedpur News:मिथिला के लोकगीतों को गुंजायमान करते हुए द्विदिवसीय मिथिला महोत्सव’24 का शानदार समापन
जमशेदपुर
ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति, जमशेदपुर के वार्षिक आयोजन; मिथिला महोत्सव’2024 की दूसरी शाम बहुत यादगार रही।शहर के मध्य स्थित ट्रांसपोर्ट मैदान, एग्रिको में आयोजित इस कार्यक्रम का आरंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात पंडित बिपिन झा जी ने स्वस्तिवाचन किया साथ ही स्व० ललित नारायण मिश्र जी के चित्र पर पुष्पांजलि की गई।
मंच का संचालन करते हुए राजीव झा ने मिथिला के महात्म्य पर कुछ पंक्तियां कहीं एवं चुटकुले सुनाए। रोहित चौधरी ने पहली प्रस्तुति के रूप में “जय जय भैरवी” अलग अंदाज में गाकर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। वंदना जी एवं बच्चियों के समूह ने “ओ कान्हा रे” पर भाव नृत्य प्रस्तुत करके श्रोताओं को मुग्ध कर दिया। श्रीमती डेज़ी ठाकुर ने शुरुआत की – राम जी से पूछे,जनकपुर के नारी। डॉक्टर सुष्मिता झा ने शास्त्रीय गायन – गणपति विघ्नहर्ता की प्रस्तुति दी। माधव राय ने “मिथिला धाम यौ भैया” गाकर समां बाँधा।
कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण प्रिया मल्लिक ने गियर बदलकर – नेने जो ना बदरा हमरो” प्रस्तुत किया।
जूली झा ने होली के माहौल को भांपते हुए – जोगीरा सारा रारा पर जुगलबन्दी प्रस्तुत की जिससे दर्शक झूमते रहे।
मुख्य अतिथि के रूप में लोकप्रिय सांसद श्री विद्युत वरण महतो उपस्थित थे। साथ ही अन्य अतिथियों में रेलवे के ARM श्री सिंघल, राज्यपाल की सलाहकार श्रीमती शुक्ला मोहंती, डॉक्टर यू०एन० सिंह ने अपनी उपस्थिति से मंच का मान बढ़ाया।
*चिकित्सक हुए सम्मानित*
*****************************
समिति ने चिकित्सा के क्षेत्र में सेवा के लिए डॉ० उमेश खान, डॉ० नरेंद्र झा एवं डॉ० जीवेश मल्लिक का सम्मान पारंपरिक मिथिला पाग, दोपटा एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर किया।
अध्यक्षीय उद्बोधन जयचन्द्र झा, महासचिव प्रतिवेदन शंकर पाठक, धन्यवाद ज्ञापन अशोक झा पंकज ने किया।
*हुई मिथिला पकवान एवं सामग्रियों की प्रदर्शनी / बिक्री*
*****************************
कार्यक्रम में शहर की मिथिलानियों द्वारा मिथिला के पकवानों यथा निमकी, ठकुआ, अनरसा, दालपूड़ी-चटनी आदि का स्टॉल लगाया गया। साथ ही बड़े स्टॉल के अंतर्गत मिथिला साहित्य की पुस्तक, मिथिला चित्रकला युक्त सामान, सिक्की कला की वस्तुएं, महिलाओं के बूटिक, वस्त्र व प्रसाधन आदि की वस्तुएं उपलब्ध थीं। संस्था की ओर से आवश्यकतानुसार भोजन की भी व्यवस्था रखी गयी थी।
कार्यक्रम की सफलता में बैजू मिश्रा, विक्रम आदित्य सिंह, मनोज झा, निवास झा, जयप्रकाश झा, राघव मिश्र समेत समस्त कार्यकारिणी का अभूतपूर्व योगदान रहा।
Comments are closed.