Jamshedpur News:करीम सिटी कॉलेज को “हुलाडेक” की तरफ से मिला रिमार्केबल डेडिकेशन अवार्ड

29

जमशेदपुर।

“हुलाडेक” – ई कचरा प्रबंधन कंपनी के तत्वाधान में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में
में करीम सिटी कॉलेज, जमशेदपुर को प्रथम पुरस्कार दिया गया। यह समारोह धोनो धन्यो सभागार, कोलकता में आयोजित हुआ जिसमें हुलाडेक ओर से रिमार्केबल डेडिकेशन पुरस्कार दिया गया। करीम सिटी कॉलेज की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस ) के प्रेजिडेंट मानव घोष ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। हुलाडेक एक ऐसी कंपनी है जिसकी शाखाएं देश के विभिन्न भागों में स्थित हैं और ई वेस्ट सामग्री संग्रह कर रीसाइकलिंग का कार्य करती है।
महाविद्यालय की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ.मोहम्मद रेयाज ने अपनी तरफ से शुभकामनाएं दी | इस अवसर डॉ. आले अली, सैयद साजिद परवेज़,डॉ. बी.एन. त्रिपाठी , डॉ आफताब आलम खान , डॉ तनवीर जमाल काजमी उपस्थित थे | प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने कहा कि हमारा महाविद्यालय न केवल पठन-पाठन बल्कि समय के साथ कई क्षेत्रों में नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है। ई वेस्ट मटेरियल कलेक्शन के संबंध में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर आले अली एवं एनएसएस समन्वयक सैयद साजिद परवेज़ ने बताया कि हमने कॉलेज में ई कचरा प्रबंधन के लिए एक विभाग स्थापित कर रखा है।
गौरवतलब है कि पिछले वर्ष 2023 में भी ई – कचरा प्रबंधन के लिए करीम सिटी कॉलेज को प्रथम पुरस्कार मिल चुका है |

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More