रांची।लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। सात चरण में देशभर में चुनाव होंगे और 4 जून को मतगणना होगी। झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में चुनाव होगा।यहां पिछली बार चार चरणों में वोटिंग हुई थी ।मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की. इस मौके पर चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और एस एस संधू और दूसरे बड़े अधिकारी मौजूद थे।
झारखंड में चौथे, पांचवें, छठवें और सातवें चरण में वोटिंग होगी। इस दौरान चौथे चरण में चार लोकसभा सीटों पर 13 मई को, पांचवें चरण में तीन लोकसभा सीटों पर 20 मई को, छठवें चरण में चार सीटों पर 25 मई को वोटिंग होगी और 1 जून को आखिरी चरण में झारखंड की तीन सीटों पर वोटिंग होगी।13 मई, चौथा चरण सिंहभूम, खूंटी, लोहदरगा और पलामू
20 मई, पांचवा चरण- चतरा, कोडरमा और हजारी बाग
25 मई, छठा चरण- गिरीडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर
जून, 1 जून सातवां चरण- राजमहल, दुमका और
Comments are closed.