Jamshedpur News :मिलिए मानगो जवाहरनगर की 5 साल की नन्हीं रोजादार नायरा खान से, उसकी श्रद्धा देखकर दंग रह जाएंगे

95

जमशेदपुर.

अन्नी अमृता
Anni Amrita

जमशेदपुर के मानगो के जवाहनगर की रहनेवाली मात्र पांच वर्ष की मासूम नायरा खान ने अपने जीवन का आज पहला रोजा रखा है.इस चिलचिलाती गर्मी में भी उसकी श्रद्धा और हिम्मत देखकर परिजन दंग हैं.पिता अमजद खान ने बिहार झारखंड न्यूज नेटवर्क को बताया कि आम तौर पर सात आठ वर्ष का होने के बाद बच्चे रोजा रखने की शुरुआत करते हैं, लेकिन उनकी बेटी ने पांच वर्ष की उम्र में ही रोजा रखकर न सिर्फ हैरत में डाल दिया है बल्कि पूरा परिवार इसको लेकर फक्र महसूस कर रहा है.अमजद ने बताया कि वे खुद रोजा रखे हुए हैं और गर्मी की वजह से वे समझ सकते हैं कि ऐसा करना आसान नहीं है.उन्होंने कहा कि अपने कलेजे के टुकड़े के लिए वे सुबह से लगे हुए हैं कि शाम के इफ्तार के लिए क्या लाएं? कौन सी चॉकलेट ला दें या क्या लाकर रख दें..? अमजद ने भावुक होते हुए बताया कि अहले सुबह उठकर नायरा ने सेहरी खाई और दुआ मांगकर सो गई.फिर जब उठी तब परिजनों संग बैठकर अपनी किताबों में कवर और स्टिकर लगाए व नाम भी लिखा.शाम को अजान के बाद दुआ मांगकर रोजा खोला.

नन्हीं परी नायरा खान ने बताया कि उन्होंने खुदा से सबकी सलामती की दुआ मांगी फिर वो चाहे इंसान हो या जीव जंतु..उन्होंने कहा कि वे पिछले साल से ही करना चाहती थीं पर तब मात्र चार वर्ष की थीं और इस साल थोड़ी सी बड़ी होने पर उन्होंने फिर इच्छा जाहिर की. नायरा ने कहा कि परिवार के सहयोग से वह यह निभा पा रही है.

बता दें कि रमजान का चांद दिखने के अगले दिन यानि मंगलवार से रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत हो गई है.अब अगले 30दिनों तक मुस्लिम समुदाय के लोग सूरज निकलने से लेकर सूर्यास्त तक उपवास करेंगे.चांद दिखने के साथ ही देश की अलग-अलग मस्जिदों में रमजान के महीने की विशेष नमाज ‘तारावाही’ का भी आगाज हो गया जो शाम को अदा की जाती है.इस नमाज में पूरे कुरान का पाठ किया जाता है.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More