Jamshedpur News:पूजा में उपयोग हुए फूलों का दोबारा इस्तेमाल कर बनाई अगरबत्ती
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर खास :सृजन को सलाम: पूजा में उपयोग हुए फूलों का दोबारा इस्तेमाल कर बनाई अगरबत्ती, राष्ट्रीय बाल विज्ञान में नेशनल लेवल के लिए हुआ चयन, मिलिए ज्योति से
जमशेदपुर .
पूर्वी सिंहभूम जिला के ग्रामीण क्षेत्र स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय खुकराडीह एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल इस स्कूल की नौवीं की छात्रा ज्योति दास ने पूजा में इस्तेमाल फूलों को पानी में फेंकने की बजाय उसके दोबारा इस्तेमाल कर अगरबत्ती बनाई है. झारखंड से 31वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान में नेशनल लेवल के लिए ज्योति के इस सृजन को चुना गया है. ज्योति ने बताया कि पर्व त्यौहार में होने वाली पूजा में इस्तेमाल के बाद फूलों को अक्सर नदी में बहा दिया जाता है जिससे काफी संख्या में फूल खराब हो कर बह जाते हैं . इसको लेकर उसने विचार किया कि क्यों न इन फूलों का उपयोग कर कुछ किया जाए.
इसे भी पढ़े :-SOUTH EASTERN RAILWAY :वंदेभारत एक्सप्रेस बनी है महिला यात्रियों की पहली पसंद
ऐसे बनाई अगरबत्ती
पूजा ने बताया–” सबसे पहले मैंने फूलों का एकत्रित किया. उसके बाद फूलों को धूप में अच्छी तरह सुखाकर मिक्सी में उसका पाउडर बनाया. इसके बाद उसमें घी, कर्पूर, धूना, एसेंशियल तेल मिलाकर पेस्ट तैयार किया और उससे अगरबत्ती बनायी. इस तरह यह दोबारा पूजा के काम आ जायेगा. इससे नदी-तालाबों का पानी प्रदूषित होने से बचेगा और रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे.
इसे भी पढ़ें में:-Jamshedpur Potka Success Story :आवेदन के साथ मिला जॉब कार्ड, अब मायनो को साल में सौ दिन का मिलेगा रोजगार
विज्ञान की शिक्षिका ने की मदद
वहीं ज्योति को इस प्रोजेक्ट को बनाने में उसकी विज्ञान की शिक्षिका कल्पना भगत ने काफी सहयोग किया. उनके सहयोग से ज्योति इस मुकाम तक पहुंच सकी है.
हालांकि बाल विज्ञान के नेशनल लेवल के लिए अभी तारीख घोषित नहीं की गयी है, लेकिन ज्योति का यहां तक पहुंचना निश्चित ही तारीफ के काबिल है.
Comments are closed.