सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम टेल्को में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हौसला में नौ स्कूलों के 135 दिव्यांग बच्चों की रही भागीदारी
जमशेदपुर
सीआईआई यंग इंडियंस के जमशेदपुर चैप्टर ने सोमवार को शहर के दिव्यांग बच्चों के हौसले को उड़ान दी. सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम टेल्को में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हौसला में नौ स्कूलों के 135 बच्चों की सक्रिय भागीदारी रही. यंग इंडियंस के जमशेदपुर चैप्टर के पूर्व अध्यक्ष दिव्यांशु सिन्हा, पुलकित झुनझुनवाला और ज्ञानोदय नोबेल एकेडमी की लीना आदेसरा ने रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़कर खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. उन्होंने विजयी प्रतिभागियों और स्पेशल स्कूलों के प्राचार्यों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस आयोजन को सफल बनाने में यंग इंडियंस जमशेदपुर चैप्टर के चेयर उदित अग्रवाल, को चेयर अंकिता नरेडी, कौशिक मोदी, मृदुल गोयल, शिल्पा धानुका , अंकित लोढ़ा , मोक्षिता गौतम, श्रुति झुनझुनवाला, आंचल खाड़िया के साथ अरका जैन कॉलेज और नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों का योगदान रहा. कार्यक्रम का संचालन श्याम कुमार शर्मा, स्वागत आंचल खड़िया और धन्यवाद ज्ञापन अंकिता नरेड़ी ने दिया.
राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया
प्रतियोगिता के दौरान 22 वें एशिया और 44 वें राष्ट्रीय मास्टर एथलीटक चैंपियनशिप के पदक विजेताओं और दिव्यांग बच्चों के प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया. इनके नाम हैं-एस के तोमर, ललिता राव, एमएल चटर्जी, एनसी देव, गोपाल राव , राजकुमार सिंह, जगन्नाथ बेहरा और डॉ विजय मोहन सिंह को शॉल, उपहार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाली दिव्यांग खिलाड़ियों में नेहा कुमारी को वेटलिफ्टिंग, सौम्या परवीन को पावरलिफ्टिंग, इंदु प्रकाश, आंचल गौरव , प्रियांशु पात्रा को साइकलिंग, संजीव शर्मा को फ्लोर हॉकी, एन साई कृष्णा को एथलेटिक्स और राजीव कुमार पति को फुटबॉल खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं पदक जीतने के लिए सम्मानित किया गया.
32 खेल स्पर्धाएं हुईं
प्रतियोगिता में कुल 32 खेल स्पर्धाएं हुईं. इनमें 18 स्पर्धा ट्रैक इवेंट के रूप में 400 मी , 200 मी, 100मी, 50 मी , 25 मीटर की दौड़ एवं पैदल चाल और 14 स्पर्धा मैदानी खेल के रूप में रनिंग जंप , स्टैंडिंग जंप , थ्रोइंग बॉल इन बॉस्केट , गोला फेंक , थ्रो बॉल , पासिंग द पार्सल (इवेंट) का आयोजन शामिल था. प्रतियोगिता दो श्रेणियों 15 वर्ष से अधिक और 15 वर्ष से कम आयु के लिए आयोजित हुआ . प्रतियोगिता के दौरान विजयी प्रतिभागियों को आयोजन समिति की ओर से मेरिट सर्टिफिकेट और पदक देकर सम्मानित किया गया.
प्रतियोगिता के परिणाम
1. लड़कों के लिए 400 मी की दौड़ ( 15 वर्ष से अधिक)-प्रथम – प्रिंस कालिंदी, द्वितीय -राजा कुमार , तृतीय -निखिल सुंडी
2.400 मी पैदल चाल प्रतियोगिता बालिकाओं के लिए (उम्र 15 वर्ष से अधिक) -प्रथम – प्रियंका कुमारी, द्वितीय- स्वीटी कुमारी, तृतीय -काजल कुमारी
3.100 मीटर की दौड़ – (बालक) सभी वर्गों के लिए-प्रथम -राजू पति, द्वितीय- इंदु प्रकाश, तृतीय -आंचल गौरव
4.बालिकाओं के लिए 100 मीटर पैदल चाल -प्रथम – नेहा कुमारी, द्वितीय – सौम्या परवीन.
5. बालकों के लिए 200 मीटर दौड़ ( आयु 15 वर्ष से कम) प्रथम -जीत कुमार , द्वितीय -पीयूष प्रधान, तृतीया -साहिल कुमार
6.200 मीटर की दौड़ -बालिका वर्ग हेतु (आयु 15 वर्ष से कम) प्रथम -काजल कुमारी, द्वितीय -प्रियंका कुमारी, तृतीय- लक्ष्मी महतो
7.गोला फ़ेंक -बालक वर्ग 15 वर्ष से कम- प्रथम- जितेंद्र सिंह , द्वितीय -पियूष, तृतीया -अंशु
8.गोला फेंक बालक वर्ग – प्रथम -तेजिंदर सिंह, द्वितीय -अंशु कुमार, तृतीय -राजा कुमार
9.रनिंग जंप (मुक बधिर) बालक वर्ग –अंडर-15- प्रथम -आकाश प्रमाणिक, द्वितीय -जीत कुमार सिंह, तृतीय- साहिल कुमार
10.50 मीटर दौड़ ( मंदबुद्धि) बालक वर्ग- अंडर-15 – प्रथम -आकाश प्रमाणिक, द्वितीय -जॉनसन कुमार, तृतीय -अब्दुल रहमान
11.50 मीटर दौड़ (मुक बधिर) बालिका वर्ग, अंडर-15 -प्रथम- अंशुका डुंग डुंग, द्वितीय -सृष्टि कुमारी, तृतीय -प्रीति कुमारी
12.50 मीटर की दौड़ ( ग्रुप -एम आर ) बालिका वर्ग 15 वर्ष से अधिक आयु
प्रथम- अमिता , द्वितीय -सुमिता, तृतीय- अनु
13.50 मीटर की दौड़ लड़कों के लिए आयु 21 वर्ष से अधिक-प्रथम- कौशल शाह, द्वितीय -परवीन घोष, तृतीय -रोहित महतो।
14.50 मीटर दौड़ ग्रुप – प्रथम -आनंद, द्वितीय -फरहान ,तृतीय- आशुतोष पाणिग्रही
इन स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया
आशा किरण स्कूल टेल्को, स्कूल आफ होप बिस्टुपुर , स्कूल ऑफ ज्वॉय कदमा , जीविका सोनारी, ज्ञानोदय नोबल एकेडमी जमशेदपुर, नेशनल एकेडमी ऑफ़ ब्लाइंड- बाराद्वारी , दिव्या ज्योति नेत्रहीन संस्थान कदमा, सिद्धेश्वर मुख बधिर विद्यालय बारीडीह, पेरेंट्स एसोसिएशन ऑफ मेंटल हैंडिकैप्ड स्कूल जमशेदपुर, चेशायर होम सुंदर नगर
Comments are closed.