जमशेदपुर। आगामी 11 मार्च को रींगस से 17 किलोमीटर पैदल चलकर खाटू धाम में बाबा श्याम को निशान अर्पण करने हेतु शहर की धार्मिक संस्था श्री श्री श्याम भटली परिवार टाटानगर के 41 श्याम भक्त 8 मार्च शुक्रवार को रेल एवं हवाई मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना हुए। 9 मार्च को दिल्ली से सड़क मार्ग से महासर माता का दर्शन करते हुए झुंझुनूं श्री राणी सती दादी मंदिर में दर्शन एवं रात्रि विश्राम करेंगें। दूसरे दिन 10 मार्च को सुबह केड सती दादी मंदिर में दर्शन ,चुड़ीधाम श्याम मंदिर दर्शन, साँखु हनुमान जी दर्शन एवं दोपहर का प्रसाद ग्रहण करने के बाद सालासर हनुमान जी का दर्शन करते हुए खाटूधाम जाएंगे। 12 मार्च को जीण माता जी का दर्शन एवं मूंडरू श्याम जी का दर्शन एवं खाटू फाल्गुन मेला की मस्ती में शामिल होंगें। 13 मार्च की सुबह नाथद्वारा उदयपुर के लिए निकलेंगे रात्रि विश्राम नाथद्वारा में करेगें। 14 मार्च को श्रीनाथ जी का दर्शन, आदियोगी दर्शन, उदयपुर फोर्ट भ्रमण रात्रि विश्राम उदयपुर में करेंगें। 15 मार्च को सेठ साँवरिया का दर्शन करते हुए जयपुर जाएंगे। जयपुर में चौखी ढाणी की मस्ती एवं रात्रि विश्राम जयपुर में करेंगें। 16 को जयपुर से दिल्ली एवं दिल्ली से रेलमार्ग से टाटानगर वापस आने के लिए रवाना होगें। यह यात्रा ललित डांगा, प्रवीण भालोटिया, मनीष सिंघानिया के संयुक्त नेतृत्व में हो रहा हैं। इस धार्मिक यात्रा में प्रमुख रूप से क्रमशः बसंत हरलालका, जय प्रकाश सिंघानिया, राजा गोयनका, धीरज चौधरी, मनोज खंडेलवाल, मनोज खेमका, गोपाल बगड़िया, उमा डाँगा, नेहा भालोटिया, मेघा सिंघानिया, चन्दा केडिया, रिया केडिया, निशु हरलालक, रितिका चौधरी, सस्सी खंडेलवाल, अंकिता बगड़िया, अंश डाँगा, प्रियांश भालोटिया, अर्णव सिंघानिया, शानवी सिंघानिया, अम्बिका खंडेलवाल, आयुषी हरलालका, अमित हरलालका, पूजा हरलालका, अव्यन हरलालका, प्रतीक हरलालका, आयुष हरलालका, सुभम कुमार, नीलम केजरीवाल, अंश बगड़िया शामिल है।
Comments are closed.