Adityapur News:महाशिवरात्रि पर आदित्यपुर के शांतिनगर में नवनिर्मित शिव शक्ति मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा, देर रात तक हुआ शिव पार्वती विवाह
आदित्यपुर.
महाशिवरात्रि पर जमशेदपुर, आदित्यपुर और आस पास विभिन्न शिवालयों में लोगों ने श्रद्धापूर्वक भगवान शंकर के प्रति अपनी श्रद्धा दर्शाई.अनेक मंदिरों में शिव बारात निकाली गई.
वहीं आदित्यपुर-1के शांतिनगर सोसाइटी के नवनिर्मित शिव शक्ति मंदिर में बनारस से लाई गईं शिव, पार्वती, गणेश और नन्दी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई.सुबह सोसाइटी की महिलाओं और बच्चों ने कलश यात्रा निकाली जिसके बाद प्राण प्रतिष्ठा को विधि विधान के साथ संपन्न कराया गया.सोसाइटी के सचिव वीरेन्द्र तिवारी अन्य लोगों के साथ मिलकर स्वयं वाराणसी जाकर इन मूर्तियों को ले आए थे.आज सोसाइटी में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था जब रात नौ बजे से शिव पार्वती विवाह शुरू हुआ.मटकोर की विधि से लेकर तमाम विधि विधानों और विवाह के गीतों के साथ शिव पार्वती विवाह संपन्न हुआ.महिलाओं ने मां पार्वती की मूर्ति पर सिंदूर लगाया.इस मौके पर सोसाइटी के सभी सदस्य मौजूद थे.मौके पर पूर्व पार्षद सह सरायकेला जिला कार्यकारी अध्यक्ष अंबुज कुमार भी पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि नदी किनारे की इस सोसाइटी में मंदिर निर्माण से इलाके में सकारात्मक ऊर्जा का इजाफा होगा.
Comments are closed.