जमशेदपुर। रेल मंत्रालय ने (18183/18184) टाटा- आरा-टाटा एक्सप्रेस का परिचालन बक्सर तक करने की मजूंरी दे दी है। और रेल मंत्रालय ने इसका समय के साथ तिथि को भी जारी कर दिया है । इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दिया गया है।
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:टाटा-एर्णाकुलम एक्सप्रेस अब डेली , जानिए कब से मिलेगी यह सेवा
यह होगा समय
रेल मंत्रालय के द्वारा जारी अधिसुचना के मुताबिक प्रतिदिन की भाँति 8:15 पर टाटानगर रेलवे स्टेशन से खुलेगी और रात्रि 10:50 पर बक्सर पहुंचेगी। वापसी के क्रम बक्सर से सुबह 3.30 प्रस्थान कर शाम को 5.20 मे टाटानगर पहुंचेगी।
इसे भी पढ़े:-South Eastern Railway: सांसद विद्युत वरण महतो का प्रयास रंग लाया, टाटा -आरा अब जाएगी बक्सर तक
इन स्टेशनो मे होगा ठहराव
इस ट्रेन का ठहराव टाटा और आरा के बीच किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है । आरा के बाद यह ट्रेन बिहियां, रघुनाथपुर और डुमरावं स्टेशन पर रुकेगी।
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:ऐसा होगा अपना TATANAGAR, देखें तस्वीर
सांसद ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को दिया धन्यवाद
सांसद श्री महतो ने टाटा से बक्सर के बीच ट्रेन सेवा प्रारंभ होने पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि उन्होंने इसके लिए अनेकों बार रेल मंत्रालय और रेल मंत्री के कार्यालय का चक्कर लगाया। जब भी रेल मंत्री से मुलाकात होती थी मैं निश्चित रूप से उन्हें स्मरण कराता था।अंततः यह प्रयास सफल हो सका ।
सांसद श्री महतो ने टाटा से बक्सर के बीच रेल सेवा प्रारंभ करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को अपनी ओर से एवं जमशेदपुर की जनता की ओर से धन्यवाद दिया है।
सांसद श्री महतो ने कहा कि अब इस ट्रेन सेवा से न सिर्फ जमशेदपुर बल्कि आसपास के समस्त कोल्हनवासी क्षेत्र की जनता जो बक्सर ट्रेन सेवा की मांग कर रही थी कर रहे थे उन्हें काफी सहुलियत मिलेगी और इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश जाने वाले लोग भी लाभान्वित होंगे।सांसद श्री महतो ने कहा बेहतर ट्रेन सेवा मोदी सरकार की गारंटी है।
Comments are closed.