Jamshedpur News:इंडियन बैंक परिसर में महिला कर्मचारियों और अधिकारियों को सिंहभूम डिस्ट्रिक्ट बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन ने किया सम्मानित
जमशेदपुर.
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस आनेवाला है और शहर में इसको लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन शुरु हो चुका है.उसी कड़ी में मंगलवार को बिष्टुपुर स्थित इन्डियन बैंक के परिसर में सिंहभूम डिस्ट्रिक्ट बैंक इम्प्लाईज एसोसिएशन ( बैंक इम्प्लाईज फेडरेशन ऑफ इंडिया के जिला इकाई) के विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक में संगठन के तमाम महिला साथियों समेत उस शाखा के प्रबंधक और अन्य महिला अधिकारियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर महिला दिवस पर प्रकाश डालते हुए संगठन के महासचिव सुजय राय ने अमरीका-युरोप में हुए 1908 के महिलाओं के आन्दोलन का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि 1910 के अन्तर्राष्ट्रीय महिला सम्मेलन में जर्मन सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के क्लारा जेटकीन ने “अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस” मनाने का प्रस्ताव पेश
किया और फिर 1911से दुनिया भर में “महिला दिवस “मनाया जा रहा है.
इस अवसर पर इंडियन बैंक के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक श्रीमती अग्निशिखा,श्वेता, रश्मी, निधि, ज्योति,रानी,प्रिया,भारती,नेहा, परवीन,सुनीता,अभिरामी आदि महिलाओं के साथ डी एन सिंह,तापस,बिमान,रंजीत,अमित मनोतोष,वेकंट राव,आशीष,जीतेन्द्र,
रोहित,विष्णु,उमेश,प्रदीप,संजय,शंकर दयाल,अनंतो,अरूप आदि उपस्थित थे.सभा के अध्यक्षीय भाषण में डी एन सिंह ने विषय पर
चर्चा करते हुए अंत में सबका धन्यवाद ज्ञापन किया.
Comments are closed.