Jamshedpur News:यंग इंडियंस मना रहा है भारत आंत्रप्रेन्योरशिप वीक विद्या मंदिर हाई स्कूल में उद्यमिता परिचय सत्र आयोजित
जमशेदपुर : सीआईई यंग इंडियंस की जमशेदपुुर शाखा की ओर से वर्तमान में भारत आंत्रप्रेन्योरशिप वीक मनाया जा रहा है. इसी वीक के तहत आज घाटशिला के निकट हेंदलजुड़ी में जनजातीय बहुल श्री श्री विद्या मंदिर हाई स्कूल में उद्यमिता परिचय सत्र का आयोजन किया गया. उद्यमिता परिचय सत्र में उद्योग जगत के पेशेवरों और छात्रों के बीच संवाद के जरिए बदलाव लाने का अवसर मिलता है. यंग इंडियंस की उद्यमिता वर्टिकल के को चेयर विवेक देबुका ने छात्रों को उद्यमिता के बावत प्रेरित किया. सत्र के बाद बड़ी संख्या में छात्रों ने उद्यमिता की दिशा में अपनी रूचि प्रदर्शित की. आज के सत्र में स्कूल के कुल 240 बच्चे तथा 13 शिक्षक शामिल थे. स्कूल प्रबंधन की ओर से मैनेजिंग ट्रस्टी बृज चावला और चेयरमैन श्री बख्शी उपस्थित थे.
Comments are closed.