Jamshedpur News :साकची धालभूम क्लबः सुरभि शाखा के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में एक-दूजे के हुए 11 जोड़े मारवाड़ी समाज ने नव दंपतियों को उपहार स्वरूप दिया गृहस्थ सामग्री

35

जमशेदपुर। रविवार को मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर 11 बेटियों का सामूहिक विवाह कराया गया। साकची स्थित धालभूम क्लब (श्री अग्रसेन भवन के पास) परिसर में 11 जोड़ों ने सात जन्मों के बंधन में बंधने के लिए फेरे लिए। गाजे बाजे के साथ 11 दुल्हों की बारात एक साथ आयी। बारात आने से पहले मारवाड़ी समाज के युवाओं की टीम ने मायरा भरने का शानदार आयोजन किया। मायरा कार्यक्रम के दौरान राजस्थानी भजनों पर नृत्य भी किया गया। इस दौरान मुख्य कार्यक्रम में मंच पर बतौर अतिथि विधायक मंगल कालिंदी, मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र भटर, झारखंड प्रांतीय अध्यक्ष अरुण गुप्ता, समाजसेवी ओमप्रकाश रिंगसिया, अशोक भालोटिया, राजकुमार चंदूका, अशोक चौधरी, संदीप मुरारका, अरूण बांकरेवाल, सुरभि शाखा अध्यक्ष निशा सिंघल, सचिव कविता अग्रवाल, कार्यक्रम सायोंजिका रेणू अग्रवाल मौजूद थे। सभी अतिथियों को राजस्थानी पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। मंच का सफल संचालन सचिव कविता अग्रवाल एवं स्थानीय भजन गायक मनोज शर्मा मोनु ने संयुक्त रूप से किया। मंच से सभी अतिथियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा की अध्यक्ष निशा सिंघल समेत पूरी टीम के द्धारा समाज हित में किये जा रहे कार्याे की प्रशांसा करते हुए रह संभव सहयोग का आश्वासन दिया। विधायक मंगल कालिंदी ने सुरभि शाखा के मानव सेवा हेजु कियो जा रहे कई कार्यों का उदाहरण देते हुए कहा कि इसकी जितनी भी प्रशांसा की जाये कम हैं। इन कार्यक्रमों में वर-वधू के साथ ही उनके परिजनों ने भी हिस्सेदारी की। समारोह को भव्यतापूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरभि शाखा की टीम द्धारा पहले से ही आवश्यक तैयारियां पूरी की गई थीं। विवाह के बाद सभी नव दंपतियों को गृहस्थ के लिए आवश्यक सामग्री उपहार स्वरूप भेंट किया गया। सभी ने लजीज व्यंजन का आनंद भी लिया। इसे सफल बनाने में सुरभि शाखा की पूरी टीम का योगदान रहा।
परिणय सूत्र में बंधे 11 जोडे़ः- (1) दीपक कुमार संग बबली कुंडू (परसुडीह), (2) छवि रानी संग भास्कर पत्र (परसुडीह), (3) सीमा संग बंटी (काशीडीह), (4) चीकू संग खुशबू (साकची), (5) कोमल संग टिंकू (मानगो), (6) नितेश संग सावनी (टेल्को), (7) अरुण बाग संग सुमित्रा तंगी (संबलपुर), (8) सहदेव संग रिंकी (बरिपदा), (9) मेनका संग सचिन कालिंदी (नोवामुंडी), (10) सुमन संग अमित (पोटकां), (11) राहुल संग नेहा (कदमा)।
इन्होंने किया कन्यादानः- समाजसेवी विवेक चौधरी, नेहा-सुशील अग्रवाल, उषा-विलोम चौधरी, सुनीता-गणेश मित्तल, सुमन-संजय अग्रवाल, सीताराम (आदित्यपुर), मधुं-संजय मोदी, माया-पप्पू बंसल, विजय मित्तल, संतोष खेतन, पवन कृष्ण पोद्दार, शाह परिवार, जिला अग्रवाल सम्मेलन की टीम ने कन्यादान किया।
इनकी रही उपस्थितिः- मौके पर प्रमुख रूप से समाजसेवी संतोष अग्रवाल, बजरंग लाल अग्रवाल, मुकेश मित्तल, कमल किशोर अग्रवाल,विमल गुव्ता नरेन्द्र जैन, रमेश अग्रवाल, सीताराम, सार्थक अग्रवाल, पंकज छावछरिया, विमल अग्रवाल, सुरेश कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, लिप्पू शर्मा, बिनोद शाह, घनश्याम अग्रवाल, कमल सिंघल, मोहित शाह समेत कई गणमान्य लोगों ने भी पहुंचकर नव दंपतियों को आशीर्वाद प्रदान कर मंगलमय जीवन की कामना की।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More