Jharkhand Big Breaking: कांग्रेस की सासंद गीता कोड़ा शामिल हूई भाजपा में ।

58

रांची। लोकसभा चुनाव की तिथी की घोषणा के पहले झारखंड में सोमवार को राजनीतिक तापमान अचानक गरम हो गया है। क्योकि सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा ने

सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम बाबूलाल ने उनका पार्टी में स्वागत किया. इस दौरान गीता ने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी सहित अन्य भाजपा नेताओं के प्रति आभार प्रकट किया. कहा कि उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. इसका कारण है कि कांग्रेस देश को लगातार गर्त में ले जा रही है. तुष्टिकरण की राजनीति करती है. सबको साथ लेकर चलने की बजाय वह इसके उलट काम कर रही है. गीता के मुताबिक, राजनीति का मकसद जनता के बीच रहकर उनकी सेवा करना है, उसके दुखों को दूर करना है. पर कांग्रेस पार्टी को इससे मतलब नहीं रह गया. ऐसे में इस पार्टी में रहने का कोई औचित्य नहीं. अब भाजपा के साथ वे जन सेवा में लगेंगी. पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, उसमें पूरी भागीदारी वे करेंगी. मौके पर नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, विधायक दुल्लू महतो व अन्य भी मौजूद थे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More