Jamshedpur News :श्री राम मंदिर स्थापना के चतुर्थ वर्षगांठ पर राममय होगी लौहनगरी, सूर्य मंदिर समिति की सभी तैयारियां हुई पूरी
श्री राम मंदिर स्थापना के चतुर्थ वर्षगांठ पर राममय होगी लौहनगरी, सूर्य मंदिर समिति की सभी तैयारियां हुई पूरी, कल प्रतिमाओं का होगा नगर भ्रमण, सूर्यधाम सिदगोड़ा से निकलेगी भव्य शोभायात्रा, शामिल होंगे पूर्व सीएम एवं ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास, 23 से श्रीराम कथा का होगा शुभारंभ।
23 से 29 तक दोपहर 3 बजे से सूर्यधाम में संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन, मर्मज्ञ कथा वाचिका पूज्य पंडित गौरांगी गौरी जी करेंगी कथा वाचन।
जमशेदपुर। सूर्यधाम सिदगोड़ा में माँ दुर्गा, श्री राधा कृष्ण एवं शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा और श्रीआयोध्याम में बने भव्य एवं दिव्य श्रीराम मंदिर की तर्ज पर सूर्य मंदिर में बने श्रीराम मंदिर के चतुर्थ वर्षगांठ पर सूर्य मंदिर समिति सिदगोड़ा द्वारा भव्य शोभायात्रा एवं संगीतमय श्रीराम कथा के निमित्त सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। मंदिर समिति की ओर से 11 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के माध्यम से वर्षगांठ समारोह और प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को भव्य बनाने की व्यापक तैयारी की गई है।
सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि 22 फरवरी (गुरुवार) को प्रतिमाओं के नगर भ्रमण सह शोभा यात्रा सम्पन्न होगी। शोभायात्रा में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओडिशा राज्य के महामहिम राज्यपाल रघुवर दास जी मुख्यरूप से शामिल होंगे। बताया कि 23 से 29 फ़रवरी तक सूर्य मंदिर परिसर के शंख मैदान में संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन होगा। प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से श्री अयोध्याधम से पधार रहे मर्मज्ञ कथा वाचिका पूज्य पंडित गौरांगी गौरी जी कथा वाचन करेंगे। प्रतिमाओं का नगर भ्रमण सह शोभायात्रा सिदगोड़ा सूर्यधाम से निकलकर भीमा रोड के रास्ते स्वामी विवेकानंद स्कूल होते हुए सिदगोड़ा बाजार के रास्ते 28 नंबर रोड होते हुए सूर्य मंदिर परिसर पहुंचेगी। शोभा यात्रा में फूलों से सुसज्जित वाहन पर माँ दुर्गा, श्री-राधा कृष्ण एवं शिव परिवार विराजमान रहेंगे। वहीं, सुसज्जित रथ पर श्री रामायण, मनोरम झांकी, श्रीराम दरबार, तिलक लगाए सनातन संस्कृति के परंपरागत परिधान में शामिल पुरोहितों के समूह, बैंड-बाजा टीम, डीजे संगीत, पुष्पवर्षा एवं शानदार आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। शोभायात्रा में हजारों माताओं-बहनों, युवा साथीगण शामिल होंगे तो वहीं, समाज के सभी वर्गों के पारंपरिक वेश-भूषा एवं परंपरा की झलक देखने को मिलेगी। नगर भ्रमण एवं सात दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा को लेकर राम मंदिर की पुष्पसज्जा के साथ पूरे मंदिर परिसर, पार्क एवं आसपास के क्षेत्र समेत सड़कों पर रंग-बिरंगी लाइटों की आकर्षक विधुत सज्जा की गई है। वही, मुख्य सड़क एवं गोलचक्कर को केसरिया ध्वज से सजया गया है। उन्होंने बताया कि 1 मार्च को दोपहर 1 बजे से महाप्रसाद के साथ श्रीराम कथा को विधिवत विराम दिया जाएगा। भूपेंद्र सिंह ने जमशेदपुर वासियों से शोभा यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने और धर्म लाभ अर्जित कर पुण्य के भागी बनने की अपील की है।
श्रीराम कथा के लिए बना पक्का पंडाल: श्रीराम कथा के लिए मंदिर परिसर के शंख मैदान में पक्के पंडाल का निर्माण किया गया है। जिसमें बेहतर साउंड सिस्टम के साथ बड़े एलईडी स्क्रीन की भी व्यवस्था की गई है।
संगीतमय श्रीराम कथा का विवरण:
22 फरवरी (गुरुवार) को शोभायात्रा, दोपहर 3 बजे, सूर्यधाम सिदगोड़ा से निकलकर विभिन्न रास्तों से वापस सिदगोड़ा सूर्यधाम परिसर।
23 फरवरी से संगीतमय श्री रामकथा का शुभारंभ:
23 फरवरी- श्री राम कथा महिमा
24 फरवरी- शिव पार्वती विवाह
25 फरवरी- श्री राम जन्मोत्सव
26 फरवरी- बाल लीला
27 फरवरी- श्री सीताराम विवाहोत्सव
28 फरवरी- केवट प्रसंग एवं भरत चरित्र
29 फरवरी- वन लीला एवं श्री राम राज्याभिषेक
1 मार्च- भण्डारा (महाप्रसाद), दोपहर 1 बजे से
सूर्यधाम सिदगोड़ा में माँ दुर्गा, श्री राधाकृष्ण एवं शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त बुधवार को दुसरे दिन वेदी, मंडप पूजन के साथ अन्नाधिवास, पुष्पाधिावास, घृताधिावास, फ़लधिावास के साथ विभिन्न पदार्थो का अधिवास सम्पन्न हुआ। अयोध्याधाम से पधारे यज्ञ के आचार्य पंडित प्रशांत भूषण जी महाराज के द्वारा पंच यजमान, सपत्नीक अखिलेश चौधारी, रमेश पांडे, अनिल पांडे, राकेश ठाकुर के द्वारा वैदिक मंत्रेच्चार के साथ पूजन एवं आरती के उपरांत भक्तो के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इसी के साथ द्वितीय दिवस का संकल्प पूर्ण हुआ।
Comments are closed.