जमशेदपुर.
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल डिवीजन के अंतर्गत आने वाले टाटानगर स्टेशन का नाम भी अमृत भारत योजना के तहत जोड़ दिया गया है. इसके अलावे टाटानगर रेलवे क्षेत्र की अनेक परियोजनाओं को रेलवे बोर्ड की स्वीकृति मिल चुकी है. इन सभी परियोजनाओं का शिलान्यास आगामी 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा ऑनलाइन किया जाएगा. इसकी जानकारी स्थानीय सासंद विद्युत वरण महतो ने दी है.
इसे भी पढ़े :-Indain Railways:झारखंड और बिहार से उत्तर प्रदेश के लिए 24 फरवरी से एक और ट्रेन, जानिए रूट और टाइमिंग
इन योजनाओं की मिली है मजूंरी
———————-
सासंद विद्युत वरण महतो के अनुसार जिन परियोजनाओं को स्वीकृति मिली है उनमें से मुख्य रूप से बारीगोड़ा (एल सी 138)और गोविंदपुर(एल सी 137) का आरओबी का निर्माण, सालगाझुड़ी के पास रेलवे अंडर ब्रिज का निर्माण एवं टाटा- बादाम पहाड़ रेलवे लाइन पर हल्दीपोखर से आगे एक रेलवे अंडर ब्रिज का निर्माण शामिल है. इसके अतिरिक्त खड़गपुर रेल डिवीजन में गालूडीह और राखामाइंस के बीच एक सबवे का निर्माण शामिल है.
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:दक्षिण पूर्व रेलवे की यह ट्रेन हुई चालीस साल की,फैन्स ने कुछ इस तरह मनाया जन्मदिन, देखें video
क्या कहा सासंद ने
इस सबंध में सासंद विद्युत वरण महतो ने बताया कि इन सारी मांगों को लेकर वे लगातार रेलमंत्री और रेलवे के वरीय पदाधिकारियों से मिलकर संपर्क में थे.
इसके अतिरिक्त सांसद श्री महतो ने बताया कि टाटानगर रेलवे स्टेशन को अमृत स्टेशन में शामिल कर लिया गया है. पूर्व में जिन स्टेशनों की सूची अंतिम रूप से शामिल थी उसमें टाटानगर रेलवे स्टेशन का नाम छूट गया था.सांसद श्री महतो ने इसके लिए रेल मंत्री से विशेष रूप से आग्रह किया था.इसका शिलान्यास भी ऑनलाइन उसी दिन संपन्न किया जाएगा.
इन सभी मांगों को पूरा होने पर सांसद ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि विशेष रूप से सालगाझुड़ी, गोविंदपुर और बारीगोड़ा की समस्या काफी विकराल थी और यहां की जनता बुरी तरह से त्रस्त थी. उन्होंने आशा व्यक्त की कि वर्षों से जूझ रही बारीगोड़ा, राहरगोड़ा,गदड़ा और गोविंदपुर आदि क्षेत्र की एक बड़ी आबादी को समस्याओं से हमेशा के लिए निजात मिल जाएगी.
Comments are closed.