Jamshedpur News:मुखी समाज कल्याण समिति धतकीडीह के मुखिया सुरेश मुखी की संदिग्ध मौत, धतकीडीह तालाब में मिला शव
जमशेदपुर.
मुखी समाज कल्याण समिति धतकीडीह के मुखिया सह कांग्रेस अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष सुरेश मुखी की संदिग्ध परिस्थितिपों में मौत हो गई है.उनका शव रात नौ बजे धतकीडीह तालाब में मिला.परिजन खोजते हुए पहुंचे और तालाब से निकालकर टी एम एच लेकर गए जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि सुरेश अपने दो दोस्तों के साथ थे मगर उन्होंने अपने साथियों को घर भेज दिया और वह खुद भी घर चले गए.बाद में दुकान जाने की बात कहकर घर से निकल गए. जब वे काफी देर तक घर नहीं आए तो साथी और परिजन खोजते हुए धतकीडीह तालाब पहुंचे जहां उनकी गाड़ी लावारिश हालत में मिली और शव पानी में तैरता मिला.
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.जानकारी के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने इसे आत्महत्या बताया है.पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी कि आत्महत्या है या कुछ और.
सुरेश मुखी के निधन पर चेतन मुखी समेत समाज से जुड़े अन्य लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
मुखर नेता थे सुरेश
————–
मुखी समाज कल्याण समिति के मुखिया सुरेश मुखी अपने समाज में लोकप्रिय और मुद्दों को उठाने में मुखर थे.
Comments are closed.