Jamshedpur News:छोटा गोविंदपुर में केदारनाथ मन्दिर के रूप में सजा माँ सरस्वती का पंडाल, दर्शन को उमड़ रही भीड़
जमशेदपुर।
छोटा गोविंदपुर के पुतुल मैदान में केदारनाथ मन्दिर के थीम पर केंद्रित पंडाल में माँ सरस्वती का पंडाल आकर्षण का केंद्र है. न्यू स्टूडेंट बॉयज क्लब द्वारा आयोजित इस पूजन में इसबार श्री केदारनाथ मन्दिर का प्रतिरूप बनाया गया है जिसमें 15 फीट ऊंचे माता सरस्वती की मनोरम प्रतिमा स्थापित की गई है. एक लाख रुपये की लागत में पंडाल का निर्माण और भव्य विद्युत सज्जा कराई गयी है. पूजा के आयोजन में न्यू स्टूडेंट बॉयज़ क्लब के सूजल कुमार सहित हेमंत कुमार, आशीष दास, सनी, सोनू, अनिमेष, श्याम, सौरव, राजा सहित अन्य का उल्लेखनीय योगदान है.
Comments are closed.