जमशेदपुर। साकची स्थित देश की अग्रणी इंजिनियरिंग एवं मेडिकल कोचिंग संस्थान ‘‘नारायणा आईआईटी/नीट एकेडमी, जमशेदपुर’ के छात्र-छात्राओं ने जेईई (मेन) जनवरी 2024 में अपार सफलता अर्जित की। नारायणा जमशेदपुर सेन्टर के निदेशक श्याम भूषण ने कहा कि जेईई (मेन)-जनवरी 2024 के रिजल्ट जिसमें नारायणा का ऑल ओवर इंडिया से 100 परसेन्टाइल लाने वाले छात्रों की संख्या 8 है जिनका नाम (1) एम. साई तेजा, (2) शेख सुरज, (3) आर्यन प्रकाश, (4) एम. अनुप, (5) रोहन साई, (6) एच. विदित, (7) टी. दिनेश रेड्डी तथा (8) अमोध अग्रवाल है। भूषण ने बताया कि नारायणा जमशेदपुर सेन्टर से 85 परसेन्टाइल से अधिक स्कोर करने वाले छात्रों की संख्या 88 है, जिसकी गणना अभी भी जारी है जिसमें और अधिक छात्रों के 85 परसेन्टाइल से अधिक स्कोर होने की संभावना है। नारायणा जमशेदपुर सेन्टरे से फिजिक्स में 100 परसेन्टाईल पाने वाला छात्र किलय कर्ण सिंह नारायणा जमशेदपुर सेन्टर का पाँच वर्षीय क्लासरूम प्रोगाम का छात्र है। नारायणा जमशेदपुर से जेईई (मेन) जनवरी 2024 में 90 परसेन्टाइल से अधिक स्कोर करने वाले छात्रों की सूची भी जारी की गई। भूषण ने छात्रो के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना देते हुए आगे बताया कि ये छात्र-छात्राए आगामी जेईई (मेन एवं एडवान्स) 2024 की परीक्षा में भी शहर के टॉपर होंगे। पुनः श्याम भूषण ने कहा कि नारायणा जमशेदपुर सेन्टर में प्रत्येक साप्ताहिक टेस्ट भी पूरे भारत स्तर पर आयोजित की जा रही है। जिससे छात्र-छात्राओं को प्रत्येक सप्ताह अपने आत्म अवलोकन के लिए ऑल इंडिया स्तर पर उनकी रैकिंग का पता चलता है अर्थात जमशेदपुर सेन्टर में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को केवल अपने कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों से कम्प्टीशन नहीं बल्कि उनका कम्प्टीशन पूरे भारत स्तर पर नारायणा में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं से हो रही है।
Comments are closed.