Jamshedpur News:एयरपोर्ट के अभाव से रुका शहर का विकास, जाॅब गिवर्स थे अब जाॅब सीकर्स कहला रहे,टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेन्द्रन संग चर्चा में चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने उठाए सवाल, एमडी ने कहा ग्लोबल चुनौतियों के बीज शहर की जिम्मेदारी समझती है कंपनी
जमशेदपुर.
इस बार दो सालों के अंतराल के बाद टाटा स्टील के ग्लोबल सीइओ सह एमडी टीवी नरेन्द्रन सिंहभूम चैंबर ऑफ काॅमर्स के सदस्यों से रुबरू हुए.इससे पहले यह सालाना कार्यक्रम 2022में आयोजित हुआ था.कार्यक्रम में एमडी टीवी नरेन्द्रन के साथ वाइस प्रेसीडेंट चाणक्य चौधरी भी मौजूद थे.
कार्यक्रम का शुभारंभ एमडी टीवी नरेन्द्रन और वाइस प्रेसीडेंट चाणक्य चौधरी के स्वागत से हुआ.उसके बाद सिंहभूम चैंबर ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने अपने संबोधन में जमशेदपुर शहर की विभिन्न समस्याओं को विस्तार से रखा जो शहर के विकास की राह में बाधा बन रही है.मूनका ने कहा कि आज बड़ी संख्या में युवा उच्च शिक्षा के लिए बाहर चले जाते हैं और फिर शहर नहीं लौटते…इस प्रकार प्रतिभा के पलायन से शहर को बौद्धिक नुकसान होता है. शहर में एयरपोर्ट का नहीं होना इसके सर्वांगीण विकास को रोकता है.इस वजह से कभी जाॅब गिवर्स के नाम से जाना जानेवाला टाटा शहर अब जाॅब सीकर्स कहला रहा है.
मूनका ने शहर की लाइफलाइन माने जाने वाले टीएमएच की खामियों की तरफ भी ध्यान आकृष्ट कराया और एमडी से मांग रखी कि एक सुपर स्पैशियालिटी अस्पताल बने ताकि बीमारी की गंभीरता के आधार पर लोग बाहर जाने की जगह यहीं इलाज करा पाएं.साथ ही सलाह दी कि टाटा के मुंबई स्थित अस्पतालों और देश के सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों के स्पेशलिस्ट टीएमएच में मंथली विजिट करें, इससे लोगों को बहुत सहूलियत होगी.वहीं आगे मूनका ने कहा कि शहर में फ्लाईओवर न होने से ट्रैफिक जाम विकराल रूप धारण कर रहा है.शहर के भीतर अब भी भारी वाहन चल रहे हैं जिनकी चपेट में आकर बड़ी संख्या में लोग मौत के आगोश में चले जाते हैं.वास्तव में इस शहर को मास्टर प्लान की जरुरत है.मूनका ने कहा कि टाटा स्टील चाहे तो हालात बदल सकते हैं,वेन देयर इज विल देयर इज ए वे..मूनका ने सलाह दी कि अगर जमशेदपुर को उच्च शिक्षा का एजुकेशन हब बनाया जाए तो कई प्रकार के बिजनेस अवसर लाएगा जिससे बड़ी संख्या में रोजगार का सृजन होगा.अंत में मूनका ने चुटकी लेते हुए कहा कि आपलोग सोच रहे होंगे कि हम आपसे एक सरकार की तरह कार्य करने की अपेक्षा कर रहे मगर यह छिपा हुआ सच है कि यहां टाटा ही सरकार है.
विजय आनंद मूनका के बाद टाटा स्टील काॅरपोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसीडेंट चाणक्य चौधरी आए और अपने संबोधन में मूनका के सवालों और मांगों का जवाब देते हुए बताया कि टीएमएच में सुविधाएं बढ़ रही हैं.मणिपाल के सहयोग से जल्द ही नया भवन तैयार हो जाएगा.वहीं देश के बड़े अस्पतालों से टाई अप की कोशिश हो रही है.उन्होंने बताया कि पिछले दिनों चंडीगढ से स्पेशलिस्ट आए थे जिनकी मदद से बड़ा ऑपरेशन हुआ था. एयरपोर्ट पर चाणक्य चौधरी ने बताया कि झारखंड सरकार से बात चल रही है और उम्मीद है कि धालमूमगढ एयरपोर्ट प्रोजेक्ट जल्द ही धरातल पर उतरेगा. चाणक्य चौधरी ने कहा कि रोड बढ़िया होने पर दुर्घटनाएं भी बढ़ जाती हैं क्योंकि लोग जिम्मेदार नागरिक की भूमिका नहीं निभाते.
अंत में टाटा स्टील के एमडी ने अपने संबोधन में कहा कि कंपनी और जमशेदपुर के विकास में चैंबर और सबका योगदान है.लेकिन टाटा स्टील के कर्मचारियों का योगदान और त्याग अतुलनीय है.उनकी वजह से ही कंपनी को इतना लाभ होता है.लोगों की अनेक पीढ़ियों ने इसमें जिंदगी खपा दी है. कंपनी आगे की जेनरेशन को लेकर काफी संवेदनशील है और यूनियन से चर्चा करते हैं.एमडी ने स्टील के क्षेत्र में विश्वव्यापी चुनौतियों की चर्चा करते हुए बताया कि चीन भारत से छह गुना ज्यादा स्टील उत्पादन करता है.एमडी ने कहा कि जमशेदपुर पूरी दुनिया का एकमात्र शहर के जिसके बीच में स्टील प्लांट है इसलिए शहर के प्रति अपनी जिम्मेदारी कंपनी समझती है.एम डी ने कहा कि शहर में होटल ताज जल्द ही शुरु होगा.
कार्यक्रम में सिंहभूम चैंबर ऑफ काॅमर्स के सदस्यों से हाल खचाखच भरा था, हालांकि सदस्यों को एमडी से सवाल पूछने का मौका नहीं मिल पाया.कार्यक्रम के सबसे अंत में वॉट्स अप पर आए सदस्यों के एक आध सवाल ही अध्यक्ष मेनका की तरफ से पूछा गया.
Comments are closed.