जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स शाखा द्वारा दो दिवसीय अचीवर्स कप सीजन 2 का आयोजन 3 व 4 फरवरी को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक निर्मल महतो स्टेडियम कदमा में होगा। इस टूर्नामेंट में आठ टीम क्रमशः मायुमं टाटानगर अचीवर्स शाखा, सिंहभूम चेम्ंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, मायुमं स्टील सिटी, यंग इंडियंस, जेसीआई जमशेदपुर रॉयल्स, इनकम टैक्स, जीएसटी और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स शामिल होगी। यह जानकारी शाखा अध्यक्ष रवि गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि इस खेल कार्यक्रम के आयोजक में एनएच हिल्स, एक लक्जरी बुटीक होटल का योगदान भी मिल रह हैं। क्रिकेट टूर्नामेंटनेट को सुव्यवस्थित और सफल बनाने में सचिव अंशुल रिंगसिया, संस्थापक अध्यक्ष सुगम सरायवाला, खेल संयोजक विजय सोनी, कोषाध्यक्ष आदित्य जाजोदिया, आनंद अग्रवाल, उत्कर्ष अग्रवाल, सौरव अग्रवाल, चेतन अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, अमित अग्रवाल आदि लगे हुए हैं।
Comments are closed.