जमशेदपुर। सोनारी के डोबो में पांच दिवसीय 5 से 9 फरवरी तक होने वाले श्री शिव महापुराण कथा स्थल का रविवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने निरीक्षण किया। मंत्री बन्ना गुप्ता ने श्री त्रिकाल दर्शी सेवा समिति द्धारा आयोजित होने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान की सभी तैयारियों की जानकारी ली। समिति की रंजीता बर्मा ने विस्तार से मंत्री बन्ना गुप्ता को सभी जानकारी दी। मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने आयोजन समिति के सदस्यों को हर संभव पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी के रांची एयरपोर्ट से शहर आने के दौरान भी पुरी सुरक्षा दी जाएगी। मालूम हो कि अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी (सीहोर, मध्य प्रदेश) शिव महापुराण कथा का प्रसंग सुुनाने के लिए जमशेदपुर की धरती पर 04 फरवरी को पधार रहे हैं।
Comments are closed.