ADITYAPUR NEWS:आदित्यपुर की शांतिनगर सोसाइटी हुई राममय, सुबह से लेकर शाम तक लोग रामभक्ति में डूबे रहे,आरा से आए कारीगरों ने प्रसाद के लिए बनाई हाथीकान पूरी, शाम को घर घर से मंदिर में आकर लोगों ने जलाए दिए
आदित्यपुर..
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भारत के साथ साथ पूरी दुनिया राममय हो गई है.जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर के शांतिनगर सोसाइटी में आज पूरा माहौल राममय रहा जहां दिन भर लोग राम भजन गाते रहे, सुंदरकांड सुना.यहां आरा से कारीगरों ने मशहूर हाथी कान पूरी प्रसाद के तौर पर बनाया जिसे बड़ी संख्या में लोगों ने ग्रहण किया.वहीं शाम को घर घर से कम से कम पांच पांच दीये लेकर लोग आए और सोसाइटी के शिव मंदिर प्रांगण में दीये जलाए.
सोसाइटी के सचिव वीरेन्द्र तिवारी ने बताया कि काफी दिनों से इस कार्यक्रम की तैयारी चल रही दी.कुछ दिन पहले ही बच्चों और बड़ों की टोली ने अयोध्या से आए अक्षत घर घर में बांटा और आज सोसाइटी के मंदिर प्रांगण में होने वाले भजन के आयोजन में आने और दीये जलाने को लेकर जागरूक किया.सोसाइटी में बच्चों और बडों ने जय श्रीराम के नारे लगाए. उनका उत्साह देखते ही बन रहा था.
वीरेन्द्र तिवारी ने बताया कि 22जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन से सभी अभिभूत हैं.सैकडों सालों के संघर्ष के बाद यह पावन घड़ी आई है.ऐसे में सोसाइटी के निर्माणाधीन शिव शक्ति मंदिर में भी यह आयोजन किया गया ताकि लोग अपनी परंपरा से जुड़ें.
आज के आयोजन में सचिव वीरेन्द्र तिवारी के साथ कैलाश पाठक, टीपी सिंह, एन केपी चौरसिया, आर प्रसाद, रितुराज, सोसाइटी की महिलाएं प्रतिभा, राखी, अंजनी, नीलिमा, सोसाइटी के बच्चे रेयांश, विवान, निशू, मान्या और अन्य लोग उपस्थित थे.
Comments are closed.