Jamshedpur News:बगुननगर के घर घर पहुंचा अयोध्या का अक्षत और निमंत्रण, दिनेश ने 22 को घरों में राम ज्योति जलाने का किया आग्रह
जमशेदपुर।
अयोध्या के अक्षत और आमंत्रण ले कर बागुननगर पहुंचे भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, अपने सहयोगियों के साथ लगातार घर घर पहुंच कर अक्षत और आमंत्रण देने की कड़ी में आज बागुन नगर के घरों में जा कर दिनेश कुमार ने 22 जनवरी भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी से अपने घरों में राम ज्योति जला कर दीपावली मनाने का आग्रह किए, दिनेश कुमार ने कहां की लंबे संघर्ष के बाद हम सभी को अपने जीवन काल में यह सौभाग्य मिला है की हम राम लला की प्राण प्रतिष्ठा देख पा रहे है हमारे पूर्वजों ने तो पूरा जीवन टेंट में बैठे भगवान राम जी को ही देखा था आज यह पुण्य अवसर आया है की राम जी अपने महल में विराजमान हो रहे है।
आज के कार्यक्रम में सुशातो पांडा, काजू शांडिल्य, कुमार अभिषेक, कुमार आशुतोष, राजेश रजक लल्लू , साकेत कुमार, राम मिश्रा, भुवन विश्वास, ओम पोद्दार, हराधन मुंडा आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.