JAMSHEDPUR NEWS:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ तीर्थ’ अभियान के आह्वान पर सामाजिक संस्था लोक समर्पण ने भालूबासा के जोड़ा मंदिर में चलाया व्यापक स्वच्छता अभियान, अध्यक्ष ललित दास ने कहा- मंदिर हमारे गौरवबोध के परिचायक, इनका संरक्षण हम सबका कर्तव्य

48

जमशेदपुर। अयोध्या में प्रभु श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशव्यापी ‘स्वच्छ तीर्थ’ अभियान के तहत लौहनगरी जमशेदपुर की सामाजिक संस्था लोक समर्पण के द्वारा शुक्रवार को भालूबासा स्थित जोड़ा मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष ललित दास एवं संस्था के अन्य सदस्यों ने पूरे मंदिर परिसर में श्रमदान कर व्यापक साफ-सफाई की। वहीं, संस्था के सदस्यों ने मंदिर में उपस्थित दर्शनार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान ‘स्वच्छ तीर्थ’ का जिक्र करते हुए संस्था के अध्यक्ष ललित दास ने कहा कि श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा और उनके आगमन से पूरे भारतवर्ष एवं विश्वभर में उत्साह का वातावरण है। 500 वर्षों के कठिन संघर्ष के बाद प्रभु श्रीराम अपने भव्य महल में विराजमान होंगे। उन्होंने कहा कि मंदिर हमारे गौरवबोध के परिचायक हैं और समाज को भेदभाव से परे रखकर एक सूत्र में बांधते हैं। वहीं, ललित दास ने बताया कि 22 जनवरी से पूर्व संस्था द्वारा शहर के जरूरतमंद परिवार के बीच जाकर उन्हें दीपोत्सव मनाने हेतु आवश्यक सामग्री का वितरण किया जाएगा।

इस दौरान संस्था के सचिव नीरज कुमार, कोषाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, ज्ञान सिंह चौहान, रूपेश साहू , प्रदीप दुबे, रितेश दत्ता, दीपक सिंह, अंकित अग्रवाल, अमृत सिंह, धीरज कुमार व अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More