जमशेदपुर।
जमशेदपुर में गरिमामय तरीक़े से संपन्न हुआ गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व , हज़ारों श्रद्धालुओं ने पालकी साहिब में माथा टेका और आशीर्वाद लिया।
आज जमशेदपुर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के तत्वावधान में अत्यंत गरिमामय रूप से नगर कीर्तन सही समय व पूरे मर्यादा से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य लोगों ने टेल्को गुरुद्वारा पहुँच माथा टेका और गुरु महाराज जी का आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर बीजेपी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता व समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले ने समस्त भारत वासियों को गुरु महाराज जी के प्रकाश पर्व की बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि शौर्य , तप , त्याग , वीरता और समर्पण के प्रतीक सिख धर्म के दसवें गुरु व खालसा पंथ के संस्थापक श्री गुरु गोविंद सिंह जी को आज पूरा राष्ट्र उनके तप व बलिदान के लिये कृतज्ञता अर्पित करता है और उनके श्री चरणों में शत शत नमन करता है जिन्होंने अपने देश व धर्म की रक्षा के लिए एक अद्भुत मिशाल क़ायम करते हुए अपना पूरा परिवार शहीद करवा दिया लेकिन जुल्म व प्रताड़ना के ख़िलाफ़ डट कर संघर्ष किया और धर्म की लड़ाई में फतेह हासिल की।
काले ने कहा की उन्होंने खालसा पंथ की स्थापना करते हुए ऊँच और नीच की दीवार को सदा के लिये दफ़्न कर दिया जो उस समय के लिये बहुत बड़ी चुनौती थी।
काले ने सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक समिति को व उनके सभी पदाधिकारियों , सभी गुरुद्वारा समितियों , स्त्री सत्संग सभा, सिख नौजवान सभा व तमाम संगठनों के प्रति भी आभार जताया जिन्होंने नगर कीर्तन में सेवा की है , साथ ही उन्होंने ज़िला प्रशासन व पुलिस और समस्त शहरवासियों का भी धन्यवाद दिया।
Comments are closed.