Jamshedpur News:मिथिला सांस्कृतिक परिषद ने किया कंबल वितरण

186

जमशेदपुर। शहर की सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था मिथिला सांस्कृतिक परिषद ने बुधवार को आदित्यपुर स्थित बाबाकुटी में कम्बल वितरण किया गया । इस अवसर पर ज़रूरतमंद लोगों को संस्था के द्वारा कम्बल उपलब्ध कराया गया । विगत कुछ समय से शहर में कड़ाके की ठंड पड रही है । इसी को ध्यान में रखते हुए परिषद द्वारा अलग अलग जगहों पर कम्बल वितरण का आयोजन रखा गया है । संस्था के द्वारा कम्बल वितरण का कार्यक्रम सहयोगकर्ता अनिल झा आदित्यपुर , गणेश चन्द्र झा बागबेड़ा , श्रीमती वीणा झा गोलमुरी और सुमित झा कदमा के सहयोग से सम्भव हो सका है । परिषद अपने सहयोगकर्ता को इस पुनीत सामाजिक कार्य में सहयोग़ के लिए आभार व्यक्त करता है । कम्बल वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष शिशिर कुमार झा , सुजीत कुमार झा , मोहन ठाकुर , शिव चन्द्र झा , पंकज रॉय , बिलास झा , नवीन कुमार , राजीव रंजन , सुरेश झा , देवेन्द्र झा , विनय चौधरी , कौशल मिश्रा , प्रबोध पाठक , दीपक सिन्हा सहित संपूर्ण कार्यकारिणी का योगदान रहा ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More