South Eastern Railway:आयोध्या नही जाएगी टाटा -अमृतसर जालियांवालाबाग एक्सप्रेस, इस मार्ग होकर जाएगी लखनऊ , जानिए कारण

2,264

रेल खबर। टाटानगर से अमृतसर आने जाने वाली टाटा – अमृतसर एक्सप्रेस बदले मार्ग से जाएगी । यह ट्रेन प्रतापगढ़ के रास्ते लखनऊ जाएगी। लखनऊ के बाद सीधे अपने गंतव्य अमृतसर अपने पूर्व के रास्ते जाएगी। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दिया हैं।

इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:टाटानगर से होकर छत्तीसगढ, मध्यप्रदेश और राजस्थान जाने वाली ट्रेनें हुई रद्द, देखे लिस्ट

आयोध्या के पास किया जाएगा ट्रेक का दोहरी करण का कार्य

दरअसल दोहरीकरण कार्य के सिलसिले में, उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के तहत बाराबंकी-अयोध्या कैंट.-शाहगंज जं.-जाफराबाद शाखा में जाफरगंज (बीएनआई दिनांक 11.01.2024 से 17.01.2024 तक 07 दिनों के लिए और एनआई दिनांक 18.01.2024 से 20.01.2024 तक 03 दिनों के लिए), मालीपुर (प्री-बीएनआई दिनांक 11.01.2024 से 12.01.2024 तक 02 दिनों के लिए, बीएनआई दिनांक 13.01.2024 से 16.01.2024 तक 04 दिनों के लिए और एनआई दिनांक 17.01.2024 से 20.01.2024 तक 04 दिनों के लिए) और तुलसी नगर स्टेशन (बीएनआई दिनांक 17.01.2024 से 19.01.2024 तक 03 दिनों के लिए और एनआई दिनांक 20.01.2024 को 01 दिन के लिए) में प्री-बिफोर नॉन-इंटरलॉकिंग, बिफोर नॉन-इंटरलॉकिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य का निष्पादन किया जाएगा। इसके फलस्वरूप, ट्रेन आवागमन में निम्नलिखित व्यवस्थाएँ की गई हैं म। इस कारण इस मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए है। कुछ ट्रेनो को रद्द कर दिया गया।

इसे भी पढ़े:South Eastern Railway:*टाटानगर से होकर छत्तीसगढ, मध्यप्रदेश और राजस्थान जाने वाली ट्रेनें हुई रद्द, देखे लिस्ट*

इन तारिखो को बदले मार्ग से जाएगी जालियांवालाबाग एक्सप्रेस

इस कारण टाटानगर से सप्ताह में दो दिन खुलने वाली टाटा -अमृतसर जालियांवालाबाग एक्सप्रेस का मार्ग बदल दिया गया है। रेलवे के द्वारा जानकारी अनुसार 15 जनवरी और 17 जनवरी को टाटानगर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 18103 टाटा -अमृतसर जालियांवालाबाग एक्सप्रेस आयोध्या की जगह वाराणसी – मां बेल्हा देवी – धाम प्रतापगढ़ जं.- लखनऊ के रास्ते अमृतसर जाएगी। अमृतसर से टाटानगर को जाने वाली ट्रेन संख्या 18104 अमृतसर- टाटानगर जालियांवालाबाग एक्सप्रेस 12 जनवरी ,17 जनवरी और 19 जनवरी को लखनऊ – मां बेल्हा देवी – धाम प्रतापगढ़ जं.- वाराणसी के रास्ते टाटानगर आएगी।

इसे भी पढ़े :-Indian Railways IRCTC: बिहार और झारखंड से दक्षिण की ओर जाने वाली इन ट्रेनों का बदला मार्ग बदला, देखे लिस्ट

बिहार होकर जाने वाली अन्य ट्रेन भी होगी प्रभावित*

(1) 13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक 15.01.2024 से 19.01.2024), (2) 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक 15.01.2024 से 19.01.2024) और (3) 13151 कोलकाता – जम्मू तवी एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक 15.01.2024 से 19.01.2024) दोनों दिशाओं में वाराणसी – मां बेल्हा देवी – धाम प्रतापगढ़ जं.- लखनऊ होकर मार्ग परिवर्तित करेंगी। (4) 13483 मालदा टाउन – दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक 16.01.2024, 17.01.2024 और 19.01.2024) और (5) 13484 दिल्ली – मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक 16.01.2024, 18.01.2024 और 19.01.2024 ) दोनों दिशाओं में लखनऊ – सुलतानपुर – जाफराबाद जं. होकर मार्ग परिवर्तित करेंगी। (6) 13509 आसनसोल-गोण्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक 16.01.2024) और (7) 13510 गोण्डा-आसनसोल साप्ताहिक एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक 17.01.2024) दोनों दिशाओं में गोण्डा-गोरखपुर जं.-मऊ होकर मार्ग परिवर्तित करेंगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More