South Eastern Railway:आयोध्या नही जाएगी टाटा -अमृतसर जालियांवालाबाग एक्सप्रेस, इस मार्ग होकर जाएगी लखनऊ , जानिए कारण
रेल खबर। टाटानगर से अमृतसर आने जाने वाली टाटा – अमृतसर एक्सप्रेस बदले मार्ग से जाएगी । यह ट्रेन प्रतापगढ़ के रास्ते लखनऊ जाएगी। लखनऊ के बाद सीधे अपने गंतव्य अमृतसर अपने पूर्व के रास्ते जाएगी। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दिया हैं।
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:टाटानगर से होकर छत्तीसगढ, मध्यप्रदेश और राजस्थान जाने वाली ट्रेनें हुई रद्द, देखे लिस्ट
आयोध्या के पास किया जाएगा ट्रेक का दोहरी करण का कार्य
दरअसल दोहरीकरण कार्य के सिलसिले में, उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के तहत बाराबंकी-अयोध्या कैंट.-शाहगंज जं.-जाफराबाद शाखा में जाफरगंज (बीएनआई दिनांक 11.01.2024 से 17.01.2024 तक 07 दिनों के लिए और एनआई दिनांक 18.01.2024 से 20.01.2024 तक 03 दिनों के लिए), मालीपुर (प्री-बीएनआई दिनांक 11.01.2024 से 12.01.2024 तक 02 दिनों के लिए, बीएनआई दिनांक 13.01.2024 से 16.01.2024 तक 04 दिनों के लिए और एनआई दिनांक 17.01.2024 से 20.01.2024 तक 04 दिनों के लिए) और तुलसी नगर स्टेशन (बीएनआई दिनांक 17.01.2024 से 19.01.2024 तक 03 दिनों के लिए और एनआई दिनांक 20.01.2024 को 01 दिन के लिए) में प्री-बिफोर नॉन-इंटरलॉकिंग, बिफोर नॉन-इंटरलॉकिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य का निष्पादन किया जाएगा। इसके फलस्वरूप, ट्रेन आवागमन में निम्नलिखित व्यवस्थाएँ की गई हैं म। इस कारण इस मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए है। कुछ ट्रेनो को रद्द कर दिया गया।
Comments are closed.