South Eastern Railway:टाटा -अमृतसर जालियांवालाबाग एक्सप्रेस का मार्ग बदला , 8 और 10 जनवरी को इस मार्ग से जाएगी अमृतसर
रेल खबर। वराणसी- आयोध्या – लखनऊ के रास्ते टाटानगर से अमृतसर जाने वाली टाटा – अमृतसर एक्सप्रेस मार्ग बदल दिया गया।यह ट्रेन वाराणसी- आयोध्या के बजाए वाराणसी-सुल्तानपुर के रास्ते लखनऊ जाएगी। लखनऊ के बाद सीधे अपने गंतव्य अमृतसर अपने पूर्व के रास्ते जाएगी। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दिया हैं।
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:टाटा; थावे एक्सप्रेस बदले मार्ग से जाएगी ,जानिए कारण
आयोध्या के पास किया जाएगा ट्रेक का दोहरी करण का कार्य
रेलवे के द्वारा जारी अधिसुचना के अनुसार लखनऊ मंडल के बाराबंकी – अयोध्या कैंट – अकबरपुर – जाफराबाद सैक्शन पर अयोध्या धाम जं. – अयोध्या कैंट – सालारपुर सैक्शन के ट्रैक दोहरीकरण कार्य किया जाएगा । यह कार्य 8 जनवरी से 13 जनवरी तक किया जाएगा। इस कारण इस मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए है। कुछ ट्रेनो को रद्द कर दिया गया।
South Eastern Railway:अभी नही होगा टाटा-एर्णाकुलम एक्सप्रेस फेरो में वृद्धि ,रेलवे ने दी जानकारी
8 और 10 जनवरी को बदले मार्ग से जाएगी टाटा – जालियांवालाबाग एक्सप्रेस
इस कारण टाटानगर से सप्ताह में दो दिन खुलने वाली टाटा -अमृतसर जालियांवालाबाग एक्सप्रेस का मार्ग बदल दिया गया है। रेलवे के द्वारा जानकारी अनुसार 8 जनवरी और 10 जनवरी को टाटानगर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 18103 टाटा -अमृतसर जालियांवालाबाग एक्सप्रेस आयोध्या की जगह जफराफाद,सुल्तानपुर लखनऊ के रास्ते अमृतसर जाएगी।
Comments are closed.