Jamshedpur News:जरूरतमंद बुजुर्गों तक गर्माहट पहुंच रहे काले कंबल वाले
श्री गुरुनानक देव जी की वाणी है की *“मानस की जात एक पहचानो”* के भाव से काम करता हूँ - काले
# हर हर महादेव सेवा संघ द्वारा कंबल सेवा जारी
जमशेदपुर : कड़कती ठंड में राहत पहुंचाने के उद्देश्य से हर हर महादेव सेवा संघ की ओर से कंबल वितरण जारी रखते हुए संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले एवं टीम द्वारा कानू भट्टा, लाल भट्टा, बाबूडीह बस्ती, कल्याण नगर, इंन्द्रा नगर, मुंडारी बस्ती, भुइंया नगर, ह्युमपाइप, भुइंयाडीह, हरिजन बस्ती, भालूबासा, 10 नं बस्ती, हरिजन बस्ती, सिदगोड़ा, हरी मंदिर, बिरसानगर जोन नं 3C, दीपु बस्ती, मिल एरिया, लकड़ी टाल, डिपो बस्ती, बर्मामाइंस आदी कई क्षेत्रों में जरूरतमंद बुजुर्गों में कंबल सेवा किया गया।
इस मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि श्री गुरुनानक देव जी की वाणी है की *“मानस की जात एक पहचानो”* के भाव से काम करता हूँ
और किसी भी क्षेत्र में कभी भी जात- पात या ऊंच – नीच की भावना से परमात्मा कोसो दूर रखे यही मेरी ऊपर वाले से प्रार्थना है। उन्होंने कहा कि समाज सेवा में अंतिम व्यक्ति की सेवा करना हर हर महादेव सेवा संघ का उद्देश्य है, उन्होंने कहा की बुजुर्गों का आशीर्वाद एवं श्री वाहेगुरु सच्चे पातसाह जी की कृपा से ही यह पुनीत कार्य हो रहा है। श्री काले ने साथ ही कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि पिछले दो दशकों से संघ यह सेवा निरंतर कर रहा है। इन सेवा कार्यों को सफल बनाने में भूमिका प्रदान करने वाले सभी सदस्यों का आभार एवं धन्यवाद।
इन कार्यक्रमों को सफल बनाने में स्थानीय कमेटी से आरती मुखी, पूनम गुप्ता, संध्या रानी महतो, जितेन पात्रों, संतोष प्रसाद, बब्लू दास, बुची मुखी, विक्रम सिंह, त्रिनाथ मुखी, बिटटू मुखी, गणेश प्रसाद, आशीष, रोहन, कमलेश कुमार पांडे, जगबंधु महतो, गणेश महतो, कुमारी महुआ, एस एस लाल, अमरेन्द्र कुमार, कुलदीप, गोल्डन पांडेय, आयुष दुबे, हीरा मुंडा, सूरज चौबे, सागर चौबे, संजीत भारती, सुनील कुमार, संतोष गुप्ता, पिंटू मुंडा, जोनी भुइंया हर हर महादेव परिवार से बृजभूषण सिंह, राघवेन्द्र शर्मा, पप्पू राव, जूगुन पांडे, प्रिंस सिंह, बिभाष मजुमदार, शशिकांत कुमार, सनोज चंद्र, रामजी रजक, सूरज पाल, विकास गुप्ता, पिंटू भिरभरिया, रामा राव एवं अन्य सदस्यों की अहम भूमिका रही।
Comments are closed.