जमशेदपुर। शहर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्था श्याम भटली परिवार टाटानगर के 46 सदस्यों की टीम रामेश्वरम द्वादश ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर सकुशाल गुरूवार को वापस शहर लौटी। ललित डाँगा के नेतृत्व में 11 दिवसीय यात्रा के दौरान कर टीम ने रामेश्वरम द्वादश ज्योतिर्लिंग के बाद मदुरै में मिनाक्षी मंदिर का दर्शन किया। कन्याकुमारी में स्वामी विवेकानंद मेमोरियल भ्रमण एवम केरल के अल्लेप्पी, मुनार में नेचर्स का आनंद लिया। इस यात्रा में जाने वाले प्रमुख सदस्य क्रमशः जवाहर लाल डाँगा, ललित डाँग, प्रवीण भालोटिया, मदन अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, देवाशीष चौधरी, बिस्सू नरेडी, मोहन केडिया, हरिकिशन अग्रवाल, राम कृष्ण कुइला, अजय गोयल, बिनय अग्रवाल ,प्रभात अग्रवाल, पुष्पा देवी, विजया देवी, उमा डाँगा, खुशी डाँगा, नेहा भालोटिया, मेघा सिंघानिया, सानवी सिंघानिया, टिशा अग्रवाल, सविता अग्रवाल, निर्मला अग्रवाल, ऋतु, नीतू, पिंकी, प्रथम, प्रियांश, अंश, विदिशा, ऋतिक, शिवम आदि हैं।
Comments are closed.