जमशेदपुर.
बिष्टुपुर के तलवार बिल्डिंग के पास मौजूद वाच टावर का रंग अब बदल गया है और इसके साथ ही वाच टावर में मौजूद घड़ियों की भी मरम्मत कर दी गई है.रंग बदलने के साथ ही यह वाच टावर अब पीले रंग में नजर आ रहा है जो काफी खूबसूरत लग रहा है. वहीं मरम्मत के बाद तीन माह के बाद यह घड़ी काम करने लगी है.
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:अभी नही होगा टाटा-एर्णाकुलम एक्सप्रेस फेरो में वृद्धि ,रेलवे ने दी जानकारी
तीन देशों का समय देखा जाता है
इस वाॅच टावर में भारत सहित तीन देशों के समय को देखा जा सकता है.सबसे ऊपर नई दिल्ली लिखा है, जिससे लोगों को अपने देश के समय की जानकारी मिल सकती है. उसके नीचे लंदन का समय लिखा है जिससे लोग इंग्लैंड के समय को जान सकते हैं. सबसे नीचे सिंगापुर का समय दिया गया है.
इसे भी पढ़े :-Jamshedpur News :दूधमुंही नातिन को गोद में लिए न्याय की गुहार लगा रहे कपाली के दंपत्ति, गर्भावस्था में ही ससुराल वालों ने बेटी को छोड़ा
रोटरी इंटरनेशनल क्लब ने लगाया है यह वाच टावर
बिष्टुपुर से साकची जाने वाले रास्ते में यह क्लॉक टावर लगाया गया है. वैसे तो दूर से ही यह टावर नजर आता है, लेकिन नजदीक आने पर उस टावर में तीन-तीन घड़ियां अब भी देखने को मिलती हैं. इस टावर का निर्माण रोटरी इंटरनेशनल क्लब के माध्यम से किया गया था जिसका उद्घाटन 3 अप्रैल 2014 को टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेन्द्रन ने किया था.
Comments are closed.