Jamshedpur News:गोल्डेन लीफ पारडीह में नववर्ष पर डीजे पामेला ने लोगों को झुमाया,नव वर्ष का स्वागत जारी

110

αजमशेदपुर.

लौहनगरी के लोग नव वर्ष का स्वागत पूरे उत्साह और जोश के साथ कर रहे हैं.एन.एच.33, पारडीह (आशियाना वुडलैंड के बगल) स्थित गोल्डेन लीफ रिर्सोट में नव वर्ष के अवसर पर बीती रात आयोजित नाईट पार्टी में बाहर से आये विख्यात डीजे पामिला एवं डीजे निखिल वीजे / एंकर ट्विंकल और बाहर से आये डीजे एवं डान्सरों ने अपने मनमोहक अदाओं से दर्शकों का मन मोह लिया. उक्त जानकारी देते हुए गोल्डेन लीफ रिर्सोट के संचालक विवेक वागाड़िया ने कहा कि रिर्सोट में नव वर्ष के अवसर पर आयोजित नाईट पार्टी में बाहर से आये कुशल शेफ द्वारा निर्मित अनलिमिटेड फूड, किड्स कॉर्नर के अलावा बोन फायर, कम्पलीमेंट्री ड्रिंक का लुत्फ 450 से अधिक ग्राहकों एवं उपलब्ध मेहमानों ने उठाया.

उक्त अवसर पर पार्टी की बेस्ट डांसर, बेस्ट कपल को पुरस्कृत किया गया. साथ ही उक्त आयोजन में आकर्षक तरीके से प्रस्तुत अत्याधुनिक गानों एवं क्षेत्रीय गानों पर डान्सरों द्वारा मनमोहक नृत्य पर दर्शकगण काफी उत्साहित होकर थिरके एवं लोगों ने उक्त आयोजन को जमकर सराहा. उक्त अवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

वहीं एक जनवरी की दिन में भी नव वर्ष का उत्सव जारी है जहां लोग दोपहर के फूड का म्यूजिक बैंड के साथ आनंद उठा रहे हैं.म्यूजिक के साथ ही तरह तरह के फन गेम्स का आयोजन चल रहा है.यहां तमाम परह के फूड, कांटिनेंटल, मैक्सिकन और इंडियन उपलब्ध हैं जिसका लोगों ने खूब लुत्फ उठाया.गोल्डेन लीफ के संचालक विवेक वागाड़िया ने बताया कि आनेवाली संक्रांति के मौके पर भी खास आयोजन होगा.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More