AMRIT BHARAT EXPRESS:सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते जाएगी दरभंगा – आनंद विहार अमृतभारत एक्सप्रेस,जानिए समय

देश की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस को पीएम नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेगे. 1 जनवरी 2024 को यह ट्रेन दरभंगा से खुलेगी.

124

रेल खबर । नए साल में दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनल (नई दिल्ली) के बीच अयोध्या के रास्ते भगवा रंग की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस एक जनवरी से परिचालित होगी। ट्रेन संख्या 15557 दरभंगा जंक्शन से सप्ताह में दो दिन सोमवार और गुरुवार को परिचालित होगी।ट्रेन संख्या 15558 आनंद विहार टर्मिनल से सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी। ट्रेन श्रीराम की नगरी अयोध्या को माता सीता की धरती सीतामढ़ी को जोड़ेगी।

ऐसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:दक्षिण पूर्व रेलवे की यह ट्रेन हुई चालीस साल की,फैन्स ने कुछ इस तरह मनाया जन्मदिन, देखें video

30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयोध्या से दिखाएंग हरी झंडी 

इ स ट्रेन का उद्घाटन 30 दिसंबर को अयोध्या से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। वंदे भारत की तरह पुश-पुल इस ट्रेन में भी दोनों तरफ पावरफुल इंजन लगे हैं। आगे वाला इंजन ट्रेन को खींचेगा, पीछे वाला धक्का देगा। दोनों इंजनों के संचालित होने से ट्रेन की गति बढ़ जाएगी।मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विनय श्रीवास्तव ने शुक्रवार को मंथन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि ट्रेन में स्लीपर के 12, जनरल के आठ, एक-एक पार्सल यान और ब्रेक यान (गार्ड यान) सहित कुल 22 कोच लगाए गए हैं।

इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:सिखो का अंदोलन रंग लाया ,जालियांवालाबाग एक्सप्रेस फिर से पटरी पर ,जानिए कब से होगा परिचालन

दरभंगा से यह होगा समय

दरभंगा जंक्शन से ट्रेन संख्या 15557 प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को दोपहर 03:00 बजे से खुलेगी। इसके उपरांत कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर स्टेशन पर रुककर रात्रि 02:30 बजे अयोध्या स्टेशन पहुंचेगी।

वहां पांच मिनट ठहराव के उपरांत 02:35 बजे रवाना होगी। सुबह 05:05 बजे लखनऊ स्टेशन पहुंचेगी। वहां से 05:10 बजे रवाना होकर 07:05 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पहुंचेगी।

फिर इटावा, टुंडला, अलीगढ़ जंक्शन होते हुए दोपहर 12:35 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway: नए साल में टाटा-एर्नाकुलम सप्ताह में पांच दिन, जानिए कौन-कौन दिन चलेगी यह ट्रेन

आनंद विहार से यह होगा समय 

यह ट्रेन (15558) आनंद विहार टर्मिनल से दरभंगा के लिए प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को दोपहर 03:10 बजे परिचालित होगी।

ट्रेन उपरोक्त स्टेशनों पर ठहराव करते हुए रात्रि 01:10 बजे अयोध्या पहुंचेगी। इसके बाद सुबह 11:50 बजे दरभंगा जंक्शन पर पहुंचेगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More