जमशेदपुर/नई दिल्ली
दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर प्रधानमंत्री संग्रहालय तीन मूर्ति मार्ग नई दिल्ली में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन अटल फ़ाउंडेशन की ओर से किया गया. इस आयोजन में देश भर में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में जमशेदपुर की शिक्षिका शिक्षिका डॉ अनिता शर्मा को समाज में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेहवाल द्वारा सम्मानित किया गया. शिक्षा और बाल कल्याण के क्षेत्र में डॉक्टर अनीता शर्मा विगत तेईस वर्षों से सतत प्रयत्नशील रही हैं. इन्हें वर्ष 2017 में बालिका शिक्षा उत्थान हेतु राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है.
निजी कारणों से डॉक्टर अनीता शर्मा स्वयं जाकर यह पुरस्कार नहीं ले पाईं. उनके भतीजे हर्षवर्धन ने उनके प्रतिनिधि के तौर पर यह सम्मान ग्रहण किया. इस आयोजन में फाउंडेशन फॉर कृष्णाकला और ऐजुकेशन सोसाइटी के दस से अधिक कलाकारों को भी अटल बिहारी गौरव सम्मान से सम्मानित किया
गया.
Comments are closed.