माही पहुँचे माँ के दरबार
रांची
टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने अपने पिता पान सिंह के साथ शुक्रवार को तमाड़ स्थित दिउड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की। माही के आगमन को लेकर मंदिर परिसर में पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी की गई थी। धौनी 11 बजे मंदिर परिसर पहुंचे और सीधे मंदिर में प्रवेश कर गए। यहां मंदिर के पुजारी मनोज पंडा ने विधिवत पूजा-अर्चना कराई। माही को देखने के लिए भारी संख्या में प्रशंसक मौजूद थे। सभी माही की एक झलक पाने को बेताब थे। प्रशंसकों ने माही की तस्वीर भी ली। धौनी के साथ उनके दोस्त भी आए थे। पूजा के बाद धौनी रांची लौट गए। दिउड़ी मंदिर में पूजा करने के बाद माही टी-20 विश्वकप के लिए रांची से रवाना हो गए। वे जल्द ही टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे। गौरतलब है कि चोटिल होने के कारण माही एशिया कप में भाग नहीं लिया था
Comments are closed.