South Eastern Railway:सिखो का अंदोलन रंग लाया ,जालियांवालाबाग एक्सप्रेस फिर से पटरी पर ,जानिए कब से होगा परिचालन
जमशेदपुर। कोहरे के कारण तीन माह के लिए रदद हुई टाटा -अमृतसर-टाटा जालियांवालाबाग एक्सप्रेस एक बार पटरी पर उतरने जा रही है ।इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी हैं। अधिसुचना के मुताबिक टाटा -अमृतसर जालियांवालाबाग एक्सप्रेस 18 दिसम्बर से टाटानगर से और अमृतसर-टाटा जालियांवालाबाग एक्सप्रेस अमृतसर से 20 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। बता दे कि कोहरे को देखते हुए रेल प्रशासन ने चार दिसंबर से टाटानगर से चलने वाली टाटा -अमृतसर जालियानावालाबाग एक्सप्रेस को कोहरे के कारण रद्द कर दिया गया था। इस ट्रेन को पुन बहाल करने के लिए शहर के तमाम सिख संगठनो ने अंदोलन की चेतावनी दी थी।यही नही इसको लेकर पिछले दिनों रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के जमशेदपुर आगमन पर जमशेदपुर के सांसद सहित सिख संगठन के लोगो ने इस ट्रेन को लेकर ज्ञापन सौंपा था।
Comments are closed.