Jamshedpur News:प्रकाश पर्व के बैनर में गुरु की तस्वीर के साथ मुख्यमंत्री की तस्वीर, सिखों में रोष, रविंदर सिंह ने कहा बाबा जी का अनादर है
जमशेदपुर : आज पूरा देश गुरु नानक देव जी के जयंती का प्रकाश पर्व मना रहा है। इस उपलक्ष्य पर प्रकाश पर्व की बधाई देने हेतु झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का बैनर लगाया गया, जिसमें गुरुनानक देव जी की तस्वीर के साथ मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की भी तस्वीर लगी हुई है। इस बैनर को देखने के बाद सिखों में रोष देखने को मिल रहा है।
इस बाबत भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविंदर सिंह रिंकू ने भी अपनी नाराज़गी दर्ज करते हुए कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने प्रकाश पर्व से पहले जब यह घोषणा कर दी थी कि किसी भी व्यक्ति विशेष की तस्वीर बाबा जी की तस्वीर के साथ न लगाई जाए, यदि तस्वीर लगानी है तो बाबा जी की तस्वीर फिर नहीं लगाए। राज्य के मुख्यमंत्री होने के नाते हेमन्त सोरेन जी का यह फ़र्ज़ बनता है कि किसी भी तरह की धार्मिक घोषणा को ध्यान में रखते हुए कोई कार्य करें, जिससे किसी की आस्था को ठेस न पहुंचे, लेकिन मुख्यमंत्री जी ने सिखों की भावनाओं को आहत किया है और आस्था को ठेस पहुंचाने का कार्य किया है। उनके इस कार्य से बाबा जी का अनादर हुआ है जिसके लिए उन्हें पूरे सिख समुदाय से क्षमा मांगनी चाहिए।
Comments are closed.