Jamshedpur News:जमशेदपुर पुस्तक मेला–सहयोग के स्टाॅल पर कहानी संग्रह ‘कथांजलि’ का हुआ विमोचन, 33महिला लेखिकाओं की 33कहानियां हैं शामिल

169

Anni Amrita

अन्नी अमृता

जमशेदपुर.

जमशेदपुर में टैगोर सोसाइटी की ओर से चल रहे पुस्तक मेला 2023 में पुस्तक प्रेमियों का उत्साह देखने को मिल रहा है. आज पुस्तक मेला के तीसरे दिन न सिर्फ पुस्तक प्रेमियों की संख्या में इजाफा हुआ बल्कि सहयोग के स्टाॅल पर पुस्तक लोकार्पण से मेले में चार चांद लग गए.

साहित्यकारों को समर्पित संस्था ‘सहयोग’ के स्टाॅल नं 67पर कहानी संग्रह ‘कथांजलि’ का विमोचन हुआ जिसमें प्रभात खबर के संपादक संजय मिश्र बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.कार्यक्रम में सहयोग की संस्थापक डाॅ जूही समर्पिता, सहयोग की वर्तमान अध्यक्ष डाॅ मुदिता चंद्रा, सचिव डाॅ विद्या तिवारी और अन्य उपस्थित थे.कार्यक्रम का संचालन डाॅ कल्याणी कबीर ने किया.

कहानी संग्रह ‘कथांजलि’ की 33कहानियों के बारे में डाॅ मुदिता चंद्रा और डाॅ जूही समर्पिता ने संक्षिप्त जानकारी साझा किया.वहीं मुख्य अतिथि प्रभात खबर के संपादक संजय मिश्र ने कहा कि अब समय बदल रहा है और महिलाएं खुलकर लेखन के क्षेत्र में आ रही हैं.भारत की लेखिकाएं पश्चिम के नारी मुक्ति आंदोलन से अलग ‘सहजीवन’ के सिद्धांत के साथ अपने वजूद को शक्तिशाली तरीके से स्थापित कर रही हैं.संजय मिश्र ने ‘कथांजलि’ के संबंध में बात करते हुए कहानी के उदाहरण के साथ सलाह दी कि आसान शब्दों का प्रयोग किया जाए. उन्होंने कहा कि ‘मादक द्रव्य’ जैसे शब्द का प्रयोग न किया जाए जो ज्यादा पाठकों को समझ न आएं, इससे कहानी का असर रुकता है.

कथांजलि के विषय में
———————–

कथांजलि कहानी संग्रह है जिसमें 33लेखिकाओं की 33कहानियां हैं.इसकी मुख्य संपादक प्रो. डाॅ मुदिता चंद्रा, संपादक डाॅ पुष्पा कुमारी और सह संपादक भावेश कुमार हैं. किताब के बारे में संरक्षिका डाॅ रागिनी भूषण ने लिखा है–कथांजलि नारी मन के मंथन का नवनीत है.यह वह उल्लास है जिसमें स्त्री जीवन की फूलशूल भरी ऐसी वल्लरियां हैं जो समाज को सुवासित भी करती हैं किन्तु शूलदंश की पीड़ा को तरलता भी देती हैं,पलकों को भिगोती हुई स्वाभिमान का अटल संकल्प भी रचती हैं.

इन लेखिकाओं की कहानियां हैं–डाॅ जूही समर्पिता, डाॅ कल्याणी कबीर, डाॅ अनीता शर्मा, सुमेधा पाठक, डाॅ ममता मेहता, शालिनी शर्मा, रचना रश्मि, छाया प्रसाद, डाॅ कविता विकास, ऋता सिंह, डाॅ मधु गजवानी, अमिता प्रसाद,सुधा गोयल ‘नवीन’,उषा बांगा, सुनीता केसरवानी, आनंदबाला शर्मा, पद्मा मिश्रा,स्वाति गुरूदीन यादव,डाॅ आशा श्रीवास्तव,अर्पिता अग्रवाल,ममता कर्ण, डाॅ शोभा सहाय,डाॅ मीनाक्षी कर्ण, बबीता गुप्ता, डाॅ मंजू पटेल,जयश्री सिंह,पल्लवी श्री,कुमारी सीता, लक्ष्मी अग्रवाल, प्रिया सिंह,शिखा शर्मा,अंकिता दीक्षित, रोमा बारला…

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More