South Eastern Railway:टाटा -जम्मूतवी एक्सप्रेस का मार्ग बदला,जानिए कारण

13,001

रेलखबर। आगामी 29 नवंबर को टाटानगर से जम्मूतवी जाने वाली गाड़ी संख्या 18101 टाटा -जम्मूतवी एक्सप्रेस का मार्ग बदल दिया गया है। रेलवे ने इसको लेकर अधिसुचना जारी कर दी है।अधिसुचना के मुताबिक रेलवे द्वारा जोगीडीह, गुरमुरा, सलई बनवाँ स्टेशन पर दिनांक 27 नवंबर से 30 नवंबर तक विकासात्मक कार्य किया जाएगा। वही एनआई कार्य के मद्देनजर निम्नलिखित गाड़ियों का आंशिक समापन/आंशिक प्रारंभ मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत् है।

इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:सिनी,राजखरसावा,चक्रधरपुर से गम्हरिया ,आदित्यपुर और टाटा आने-जाने के लिए मिली एक और ट्रेन,देखे समय -सारिणी

गाड़ियों का आंशिक समापन/आंशिक प्रारंभ

1. गाड़ी संख्या 18631 राँची-चोपन एक्सप्रेस दिनांक 29.11.2023 को गढ़वा रोड में आंशिक समापन करेगी एवं 18632 चोपन-राँची एक्सप्रेस दिनांक 30.11.2023 को गढ़वा रोड से आंशिक प्रारंभ करेगी। 2. गाड़ी संख्या 18613 राँची-चोपन एक्सप्रेस दिनांक 30.11.2023 को गढ़वा रोड में आंशिक समापन करेगी एवं 18614 चोपन-राँची एक्सप्रेस दिनांक 01.12.2023 को गढ़वा रोड से आंशिक प्रारंभ करेगी। 3. गाड़ी संख्या 13350 पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस दिनांक 29.11.2023 को रेणुकूट में आंशिक समापन करेगी एवं 13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस दिनांक 30.11.2023 को रेणुकूट से आंशिक प्रारंभ करेगी। 4. गाड़ी संख्या 03343 गोमो-चोपन पैसेंजर दिनांक 29.11.2023 एवं 30.11.2023 को बरवाडीह में आंशिक समापन करेगी एवं 03344 चोपन-गोमो पैसेंजर दिनांक 30.11.2023 को बरवाडीह से आंशिक प्रारंभ करेगी।

इसे भी पढ़े:-South Eastern Railway:टाटानगर स्टेशन को एक नहीं चार -चार नई ट्रेनो की मिली सौगात,जानिए समय-सारिणी

ट्रेनो  का मार्ग परिवर्तन

1. गाड़ी संख्या 18101 टाटानगर-जम्मू तवी एक्सप्रेस दिनांक 29.11.2023 को गढ़वा रोड- चोपन-चुनार के बदले गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन-पं. दीन दयाल उपाध्याय-चुनार के रास्ते होकर चलेगी। 2. गाड़ी संख्या 11448 हावड़ा-जबलपुर एक्सप्रेस दिनांक 29.11.2023 को गढ़वा रोड-चोपन-सिंगरौली-कटनी साउथ के बदले गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन-पं. दीन दयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी साउथ के रास्ते होकर चलेगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More