Jamshedpur News:माता अहलवाती के आंगणिए में श्याम लियो अवतार जैसे भजन पर झूम उठे श्रद्धालु

मानगो में दो दिवसीय 24वां महोत्सव का समापन आज

59

जमशेदपुर। शहर की धार्मिक संस्था श्री श्याम मित्र मंडल मानगो द्धारा दो दिवसीय 24वां श्री श्री श्याम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। देवउठनी ग्यारस के शुभ अवसर पर प्रथम दिन गुरूवार को मानगो न्यू पुरूलिया रोड़ स्थित श्याम भवन में सुबह से लेकर देर रात तक भजनों संग बाबा श्याम के जयकारे गूंजते रहे। इससे पहले सुबह श्री सामूहिक श्याम अखंड ज्योत पाठ और शाम को श्री श्याम पाठ का सागार हुआ। श्याम अखण्ड पाठ में लगभग 150 से अधिक महिलाएं रंग-बिरंगी परिधान में शामिल थी। सुबह की पूजा यजमान नीतू-पवन अग्रवाल और शाम की पूजा यजमान सुधा गुप्ता (स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की पत्नी) ने की। पंडित नाथु लाल शर्मा ने विधिवत पूजा अर्चना की और सबको रक्षा सूत्र बांधा। हजारों भक्तों ने श्याम बाबा का दर्शन कर आर्शीवाद लिया। रात 12 बजे केक कटिंग के बाद भक्तों के बीच बधाई बांटी गयी। देर रात महाआरती के बाद उपस्थित भक्तों के बीच छप्पन भोग प्रसाद वितरित किया गया।
कोलकाता की आमंत्रित कलाकार प्रिया पोद्दार और दिनेश अग्रवाल द्धारा सुयंक्त रूप से बाबा श्याम पाठ का वाचन किया गया। पाठ वाचन के दौरान बाबा श्याम के भजनों पर नृत्य नाटिका की भी शानदार प्रस्तुति कलाकारों द्धारा की गयी। कलाकार प्रिया पोद्दार द्धारा धरती झूमे, अम्बर झूमे, झूम उठ्यो संसार. माता अहलवाती के आंगणिए में श्याम लियो अवतार भजन प्रस्तुत करते ही सभी भक्त नाचने लगे। कोलकाता की ममता बिहानी एण्ड टीम द्धारा रात्रि 09.15 बजे से भजनों की अमृत वर्षा की गयी। श्याम बाबा की इच्छा तक देर रात तक कार्यक्रम चला। स्थानीय कलाकार एन कृष्णामुर्ति ने गणेश वंदना से भजनों के कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सफल संचालन किया। कलाकार ममता बिहानी ने श्याम तेरे भक्तों को तेरा ही सहारा हैं…, आज जन्मदिन खाटू वाले का…, पकड लो हाथ बनवारी, नहीं तो डूब जाएंगे…, कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है…, छाए काली घटाएं तो क्या मेरे मालिक के पीछे हूं मैं…, दीनानाथ मेरी बात छानी कोनी तेरे से…, कभी रूठना ना मुझ से श्री श्याम सांवारे…, मेरा सांवरिया बड़ा दिलदार निकला…, चल खाटू के धाम पता नहीं क्या तुझे मिल जाए…., थाली भर कर लायी रे खिचड़ों…आदि भजनों से श्याम भक्तों को भावविभोर कर दिया। देर रात तक श्रद्धालू खाटू श्याम की भक्ति में डूबे हुए भजनों की अमृतवर्षा में गोता लगाते रहे। इस महोत्सव का मुख्य आकर्षण श्याम बाबा का भव्य दरबार, छप्पन भोग, अखंड ज्योत, रात 12 बजे केक कटिंग, बधाई बांटना था। बाबा श्याम का मनभावन दरबार कोलकाता के विशेष कारीगरों द्वारा सजाया गया थां। श्याम भवन को आकर्षक विधुत सज्जा समेत आसपास के क्षेत्रो को श्याम पताका से सजाया गया है। आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष महावीर प्रसाद अग्रवाल, सीमांत अग्रवाल, विजय खेमका, शंकर लाल अग्रवाल, सीताराम महेश्वरी, पवन अग्रवाल, अशोक चौधरी, गणेश अग्रवाल, शिव प्रकाश शर्मा, विजय अग्रवाल, पवन संघी, मनोज मोदी, तुलसी खेमका, अंकित अग्रवाल, राजेश मोदी, महेश देबूका, बिष्णु अग्रवाल, मुकेश देबूका, रमेश अग्रवाल आदि का योगदान रहा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More