Saraikela-Kharswa:साईं महोत्सव में सपरिवार पहुंचे सरायकेला एसपी भक्तों में बांटा लंगर

148

सरायकेला-खरसावां:एकादशी पर 1976 में बने सरायकेला-खरसावां जिले के सिनी में अति प्राचीन साईं मंदिर में विराट साईं महोत्सव का आयोजन किया गया.महोत्सव की शुरुआत सुबह 4.00 बजे बाबा के श्रृंगार और महिलाओं द्वारा नगर कीर्तन के साथ हुआ.
सुबह 7.00 बजे मंदिर में बाबा का पूजन और मंदिर के सजावट के साथ महिलाओं ने बाबा की आरती भी की.दोपहर 12.30 बजे बाबा का भंडारा आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रूप से साईं मानवसेवा ट्रस्ट के संरक्षक पत्रकार प्रीतम सिंह भाटिया और चांडिल सर्कल इंस्पेक्टर राजेंद्र महतो सहित लगभग 500 भक्तों ने खिचड़ी और खीर का प्रसाद ग्रहण किया.3.00 बजे बाबा की आकर्षक पालकी शोभायात्रा ढोल-नगाडो़ं,पुष्प वर्षा और आतिशबाजी के साथ निकाली गई जो स्टेशन रोड,काली मंदिर रोड और सीनी ओपी से होते हुए पुनः मंदिर में आकर समाप्त हुई.दो घंटे की पदयात्रा में भक्तों ने साईं राम के जयकारे,पुष्प वर्षा और आतिशबाजी से पूरे सिनी क्षेत्र को साईंमय बना दिया.
संध्या 7.00 बजे बाबा की आरती में जमशेदपुर के हेडक्वार्टर डीएसपी बीरेंद्र राम भी पहुंचे और प्रसाद ग्रहण किया.तो वहीं 7.30 बजे सरायकेला एसपी डॉ बिमल कुमार सपरिवार पहुंचे और बाबा के कीर्तन में शामिल हुए.डॉ बिमल कुमार का मंदिर कमिटी के सदस्यों ने जोरदार आतिशबाजी के साथ स्वागत किया.बाबा की धूप आरती में सपरिवार आरती करने के पश्चात डॉ बिमल ने भक्तों को अपने हाथों से न सिर्फ लंगर बांटा बल्कि खुद भी एक आम भक्त की तरह सपरिवार जमीन पर बैठकर लंगर खाया.इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं भी यहां एक आम साईंभक्त हूं.इस दौरान डॉ बिमल के साथ उनकी पत्नी,बेटी और अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे.
साईं महोत्सव को सफल बनाने में एम पप्पैया,रवि राव,प्रिया कुमारी,सीता हेंब्रम,एम गोविंदा,एन. सीमाचलम,पिंकी महतो,एम.कृष्णा,उषा रानी सरदार,अमिताभ सोनाई,एबी बलराम स्वामी,श्रवण सोनकर,रवि जायसवाल,प्रभाकर पंडा,शंभू महतो,एम.कांचना,अरूणा कुमारी,अभिषेक जायसवाल,रिंकी कुमारी सहित अन्य कई सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More