Jamshedpur News :अंतर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद, मिथिला सांस्कृतिक परिषद एवम ललित नारायण सामाजिक समिति के पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल मिला रेल मंत्री से
जमशेदपुर।
जमशेदपुर के विभिन्न मैथिली संस्था द्वारा टाटानगर के जयनगर तक ले लिया सीधी ट्रेन की मांग रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से की गई। इस बात की जानकारी अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद के प्रदेश सचिव पंकज झा के द्वारा दी गई।
ज्ञातव्य हो की रेल मंत्री का अपने एक कार्यक्रम के दौरान जमशेदपुर आगमन हुआ था। इस अवसर पर जमशेदपुर के मिथिलावाशियो की जयनगर के लिए सीधी ट्रैन के लंबित मांग को अंतर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद, मिथिला सांस्कृतिक परिषद एवम ललित नारायण सामाजिक समिति के पदाधिकारियों द्वारा ज्ञापन देकर पुनः उठाया गया। इस मांग की चर्चा स्थानीय सांसद विद्युत महतो जी के द्वारा लोक सभा में भी उठाया गया था जिस का संज्ञान रेल मंत्रालय ने लिया है और मांग को पूरा करने का आस्वाशन भी दिया गया है। इस मौके पर अशोक अविचल, पारसनाथ मिश्रा, सुजीत झा, सरोजकांत झा, बैजू मिश्रा, शिवकुमार झा, धीरेन्द्र झा आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.